भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Good News: शताब्दी एक्सप्रेस अब दिल्ली से हबीबगंज तक जाएगी

Google Oneindia News

भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है। दिल्ली से होते हुए अब भोपाल के दूसरे स्टेशन हबीबगंज तक यह ट्रेन जाएगी। इससे हजारों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। खासकर हबीबगंज में रहने वाले यात्रियों के लिए यह खुशखबरी है और दिल्ली से हबीबगंज आने वाले यात्रियों के लिए भी खुशखबरी से कम नहीं है। इसके विस्तार को हरी झंडी सांसद नंदकुमार चौहान के नेतृत्व दी गई।

shatabdi-train

प्रतिष्ठित शताब्दी एक्सप्रेस सेवा के दिल्ली से हबीबगंज स्टेशन तक विस्तारित किए जाने और हबीबगंज से भोपाल होते हुए दिल्ली वापसी सेवा से जहां भोपाल की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है वहीं भोपाल शहर में सड़क यातायात के दबाव से भी जनता को मुक्ति मिली है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चैहान ने शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज स्टेषन तक बढ़ाए जाने के लिए केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया। नंदकुमारसिंह चैहान ने वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाष जोषी और सांसद श्री आलोक संजर के साथ शताब्दी एक्सप्रेस के हबीबगंज पहंुचने के प्रथम फेरे के अवसर पर यात्रियों का स्वागत किया और समारोह के साथ शताब्दी एक्सप्रेस को हर्ष ध्वनि के बीच झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना किया।

उत्तर-दक्षिण से जोड़ता है

सांसद नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश को उत्तर-दक्षिण से जोड़ता है वहीं रेल सेवा की दृष्टि से अब तक संभावनाओं के अनुरूप समृद्ध नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आंचलिक जनता को भारी उम्मीदे है। जिस तरह शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज लाने की दिशा में जन आकांक्षाओं का केन्द्र सरकार रेल मंत्रालय ने सम्मान किया है। मध्यप्रदेश में रेल सेवाओं का समुचित विस्तार किया जायेगा। आपने शताब्दी एक्सप्रेस सेवा को हबीबगंज तक बढाने के लिए रेल मंत्री श्री सदानंद गौड़ा का आभार माना।

कैलाष जोषी ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा इस दिषा में अनवरत रेल मंत्रालय से पत्राचार हुआ है और रेल मंत्रालय को क्षेत्रीय जनता की भावनाओं से अवगत कराता रहा हंू लेकिन एनडीए सरकार ने निर्णायक पहल करके आंचलिक जनता की मांग पूरी की है जिससे आषान्वित है कि केन्द्र सरकार का इसी तरह रेल सेवाओं में वृद्धि कर मध्यप्रदेष में रेल सेवाओं में बढोत्तरी करेगा। क्षेत्रीय सांसद श्री आलोक संजर ने रेल मंत्रालय की तत्परता की सराहना की और कहा कि भोपाल के क्षेत्रीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों की पहल रंग लायी है जो लगातार शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज तक बढाने जाने के लिए प्रयास करते रहे है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधि बडी संख्या में रेल उपभोक्ता और जनता उपस्थित थी। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रदेशअध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चैहान, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाष जोशी, वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, सांसद आलोक संजर, विधायक रामेष्वर शर्मा, विष्वास सारंग, सुरेन्द्रनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश सह संवाद प्रमुख संजय कुमार खोचे उपस्थित पदाधिकारियों को हबीबगंज स्टेषन पर यात्री सुविधा के लिए बढायी जा रही सेवाओं की जानकारी दी।
--
प्रेसनोट पर आधारित।

English summary
Shatabdi Express train extended to Madhya Pradesh's Habibganj station.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X