क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: 121 सीटों के लिए मतदान जारी, कहीं धीमा तो कहीं तेज मतदान

|
Google Oneindia News

Live: Lok Sabha Election 2014 6th phase of polling in 121 constituencies
बैंगलोर। लोकसभा चुनावों का पांचवें और महत्‍वपूर्ण दौर का आगाज हो चुका है। इस दौर में होने वाली वोटिंग यह तय करने में काफी अहम रोल अदा करेगी कि क्‍या नरेंद्र मोदी देश्‍ा के प्रधानमंत्री बन सकेंगे अौर क्‍या बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए केेंद्र में सरकार बना पाएगी? इस दौर में करीब 1769 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत दांव पर लगी हुई है। पांचवें दौर की वोटिंग के लिए 12 राज्यों के 121 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गयी है। ( ताजा अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करतेरहिए)

पढ़ें- वोट डालने के बाद यह गलती न करें

7:23 pm: पश्चिम बंगाल में 78.89% मतदान वर्ष 2009 में यह 80% था

7:05 pm: बिहार में कुल मतदान 56%, और महाराष्‍ट्र में 58% मतदान दर्ज

7:00 pm: जम्‍मू के उधमपुर में 61 प्रतिशत मतदान दर्ज

6:50 pm: मध्‍य प्रदेश में कुल मतदान प्रतिशत 54%

6:40 pm: ओड़िशा में शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान

6:30 pm: बिहार में 52 प्रतिशत मतदान। पटना साहिब में सबसे कम 41 प्रतिशत मतदान जबकि जहानाबाद में सबसे ज्‍यादा 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उत्‍तर प्रदेश में 56 प्रतिशत तक मतदान।

5.31 pm: मध्‍य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 52 प्रतिशत मतदान जबकि उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत तक मतदान।

5.28 pm: बंगाल में शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत मतदान दर्ज। कूच बिहार में 80.7% जलपाईगुड़ी में 80.6%, अलीपुरद्वार में 79.4% और दार्जिलिंग में 75.9% मतदान दर्ज किया गया।

5:19 pm: राजस्‍थान में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 53.24 दर्ज. बाड़मेर में 61.31 प्रतिशत वोटिंग।

4:51 pm: मणिपुर में 4.30 बजे तक रिकॉर्ड 65 प्रतिशत तक मतदान।

4:45 pm: झारखंड में मतदान का नया रिकॉर्ड दोपहर तीन बजे तक 55% मतदान। छत्‍तीसगढ़ 60% मतदान।

4:35 pm: त्‍तर प्रदेश की 11 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 49.9% मतदान। दोपहर चार बजे तक कर्नाटक में 45% और राजस्‍थान 42% तक वोटिंग।

4:06 pm: महाराष्‍ट्र में शाम चार बजे तक 31% मतदान और बिहार में दोपहर तीन बजे तक 44.09% मतदान।

4:00 pm: कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति- बेंगलौर सेंट्रल 35 प्रतिशत, उत्‍तर बैंगलोर 37 प्रति शत, बैंगलोर दक्षिण 40 प्रतिशत, बैंगलोर रूरल- 39 प्रतिशत मतदान।

3:50 pm: राष्‍ट्रीय जनता दल की उम्‍मीवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पर ईवीएम को तोड़ने और पोल अधिकारी पर दबाव डालने का आरोप।

3:47 pm: राजस्‍थान में मतदान का प्रतिशत 3.40 बजे तक 34.09% मतदान। सबसे ज्‍यादा 51.67% मतदान गंगानगर में और उसके बाद बीकानेर में 47.96% मतदान दर्ज।

3:45 pm: बिहार में दोपहर दो बजे तक 40.17% मतदान। पटना साहिब में 40%, पाटिलीपुत्र में 40%, मुंगेर में 40%, नालंदा में 40%, आरा में 36%, बक्‍सर में 44% और Jahanabad 42% मतदान दर्ज।

3:40 pm: छत्‍तीसढ़ में दोपहर दो बजे तक 40 प्रतिशत मतदान।

3:34 pm: पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 70 प्रतिशत मतदान। राज्‍य के कूच बिहार में 69 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 72 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 72.5% और दार्जलिंग में 68.85% मतदान दर्ज।

3:27 pm: मुरादाबाद में तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान।

3:19 pm: कर्नाटक में दोपहर दो बजे तक 40% मतदान दर्ज और बैंगलोर में सिर्फ 28% मतदान।

3:17 pm: रामपुर में दोपहर 3 बजे तक 47% मतदान। ओड़िशा में तीन बजे तक 51% वोटिंग दर्ज। सबसे ज्‍यादा 54.12% आंगुल में और सबसे कम 34% का मतदान खुर्दा में।

3:15 pm: बैंगलोर दक्षिण के संसदीय क्षेत्र शरजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद पोलिंग बूथ में तोड़-फोड़।

3:00 pm: कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

2:47 pm: बिहार में दोपहर एक बजे तक 33.41 प्रतिशत वोटिंग।

2:45 pm: मध्‍य प्रदेश में दोपहर दो बजे तक 40 प्रतिशत मतदान। राजस्‍थान में दोपहर दो बजे तक 37.46 प्रतिशत और झारखंड में दोपहर एक बजे तक 41% मतदान दर्ज।

2:43 pm: ओड़िशा में दोपहर दो बजे तक 44 प्रतिशत मतदान।

2:40 pm: पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदान।

2:35 pm: जम्‍मू में दोपहर एक बजे तक मतदान की स्थिति उधमपुर में 49.08%, कठुआ में 52.62%, रियासी में 50.33%, डोडा में 37.22%, किश्‍तवाड़ में 46.52% और रामबन में 44.16 % तक मतदान।

2:25 pm: मणिपुर की दूसरी लोकसभा सीट के लिए दोपहर दो बजे तक 62 प्रतिशत तक वोटिंग।

1:25 pm: महाराष्‍ट्र में दोपहर 12.30 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
1:17 pm: उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत मतदान दर्ज।

1:08 pm: बीजेपी के शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

12:59 pm: रामपुर में दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान।

12:54 pm: राजस्‍थान में वोटिंग प्रतिशत 29. 58% दर्ज। सबसे ज्‍यादा 37.72% मतदान प्रतिशत और बंसवाड़ा में 37. 27% मतदान दर्ज।

12:29pm: राजस्‍थान के जोधपुर में मतदान प्रतिशत करीब 29 प्रति शत पर पहुंचा।

12:27pm: ओड़िशा के केंद्रपाड़ा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को इवीएम को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

12:23pm: पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक वोटिंग का हाल जलपाईगुड़ी में 42 प्रतिशत, अलीपुरदुआर 44.36 प्रतिशत वोटिंग, कूच बिहार में करीब 43 प्रतिशत और दार्जलिंग में करीब 40 प्रतिशत तक वोटिंग दर्ज।

12:17pm: कांग्रेस के नेता सुरेश कलमाड़ी ने डाला वोट।

12:17pm: मध्‍य प्रदे श की 10 सीटों के लिए दोपहर 12 बजे तक 22 प्रति शत वोटिंग। 11 बजे तक बिहार में 22 प्रतिशत मतदान।

12:10pm:उत्‍तर प्रदेश में 11 बजे तक 24.7 प्रतिशत वोटिंग।

12:07pm: छत्‍तीसगढ़ में शुरुआती मतदान के दौरान 30 प्रति शत तक वोटिंग।

12:03pm: दार्जलिंग में 31 प्रतिशत तक की वोटिंग।

12:00 pm: छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों पर पहले चार घंटे में 30 प्रतिशत वोटिंग, उत्‍तर प्रदेश में 27 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदाताओं ने डाले वोट।

11:43 am: राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने वोट डाला।

11:40 am: बेंगलूर के मायगानाहल्‍ली में राजस्‍व मंत्री डीके शिवकुमार के कार्यकर्ताओं पर आप कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप।

11:33 am: छत्‍तीसगढ़ के राजनंदगांव में मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने डाला वोट।

11:30 am:
राजस्‍थान के जोधपुर में 14 प्रतिशत तक वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 42 प्रतिशत वोटिंग के साथ नया रिकॉर्ड।

11:25 am:
जसवंत सिंह ने बाड़मेर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

11:22 am:
केंद्रिय मंत्री चंद्रेश कुमारी अपना वोट डालने में असफल।

11:15 am: उत्‍तर प्रदेश में 18 प्रतिशत और कर्नाटक में 10 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

11:10 am: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीती श कुमार ने डाला अपना वोट।

11 am: 11 बजे तक यूपी के रामपुर में 24% वोटिंग।

10:57 am: केंद्रिय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला अपना वोट।

10:40 am: ओड़िशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक और राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने डाला वोट।

10:35 am: ममता बनर्जी ने मोदी की हवा से किया साफ इंकार। भूटिया के पक्ष में कही बात और कहा कि लोगों को चाहिए अब एक बदलाव।

10:33 am: रवि शंकर प्रसाद ने डाला वोट कहा पार्टी का समर्थन पूरी तरह से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के साथ।

10:30 am: महााष्‍ट्र के बारामती और शरद पवार के गढ़ में अब तक का सबसे ज्‍यादा मतदान 23 प्रतिशत दर्ज किया गया।

10:15 am: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी में 21 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान, दार्जलिंग 20.97 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

10:10 am: उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पांच गांवों ने किया चुनावों का बहिष्‍कार।

10:07 am: कूच बिहार के फॉरवर्ड ब्‍लॉक में दो पोलिंग एजेंट्स की पिटाई

10:05 am: एनसीपी के नेता अजित पवार ने बारामती में डाला वोट।

10:00 am: बिहार में 13 प्रति शत से ज्‍यादा वोटिंग दर्ज। राजस्‍थान के बाड़मेर में 10 प्रतिशत वोटिंग।

9:53am: नौ बजे महाराष्‍ट्र में 12 प्रतिशत, उत्‍तर प्रदेश में 13 प्रतिशत और राजस्‍थान में 14 प्रतिशत तक वोटिंग

9:18 am: बिहार, नालंदा के इस्‍लामपुर में मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्‍कार किया।

9:43 am: नंदन नीले‍कणि ने भी अपने मताधिकार का प्रयाेग किया।

9:38 am: बीजेपी सांसद अनंत कुमार ने डाला वोट।

9:35 am: कें‍द्रिय मंत्री वीरप्‍पा मोइली ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना। कहा मोदी ने किया चुनावों के नियमों का उल्‍लंघन।

9:28 am: शिमोगा से बीजेपी के उम्‍मीदवार और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदुरप्‍पा ने डाला वोट।

9:27 am: रालेगण सिधि में अन्‍ना हजारे ने डाला वोट।

9:23 am: ओलंपियन और जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के उम्‍मीदवार राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर ने वोट डाला।

9:21 am: पुणे के शामराव कलमाड़ी स्‍कूल में वोटिंग रुकी। वोटर्स की शिकायत मशीन के सारे वोट सिर्फ कांग्रेस के खाते में ही जा रहे हैं। अधिकारी वोटिंग मशीन को बदलने की तैयार।

9:20 am: कलाकार और निर्देशक अमोल पालेकर और उनकी पत्‍नी का नाम वोटर लिस्‍ट में न होने की वजह से दोनों पुणे के पेालिंग बूथ से निराश होकर वापस लौटे।

9:18 am: लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती ने पटना के पाटिलीपुत्र में डाला वोट।

9:15 am: सभी राज्‍यों में वोटिंग जारी

8:00 am: मप्र में दूसरे चरण का मतदान शुरू, उत्साहित लोग

7: 30 am: मणिपुर और बिहार में भी मतदान शुरू, युवागण उत्साहित

7:00 am: कश्मीर के उधमपुर में मतदान शुरू, महिलाओं में भी जोश

6:00 am: सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। युवाओं में वोट को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है।( लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए क्लिक कीजिये: लोकसभा चुनाव 2012)

Astro: शत्रुघन सिन्हा का ही होगा पटना साहिब लेकिन मुश्किल से

आज बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, आडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की जिन 121 क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है वहां के करीब 19.7 करोड़ मतदाता 1,767 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

आज मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 225387 केंद्र बनाए हैं

आज ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ 147 सदस्यीय विधानसभा के 77 क्षेत्रों के लिए भी मतदान कराए जा रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा।

इससे पहले ओडिशा में 10 अप्रैल को मतदान होना था।वोटिंक के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। आज मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 225387 केंद्र बनाए हैं और इसके लिए करीब 13 लाख कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

मालूम हो कि अभी तक पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इस दौरान 111 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जा चुका है। मतदान 7 अप्रैल से ही शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को अब तक संपन्न दौर के मुकाबले सबसे अधिक सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

आज को जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें गुलाम नबी आजाद (उधमपुर), मेनका गांधी (पीलीभीत), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब), जसवंत सिंह (बाड़मेर), एम. वीरप्पा मोइली (चिक्कबल्लपुर), अनंत कुमार और नंदन नीलेकणि (बेंगलुरू दक्षिण), मीशा भारती (पाटलीपुत्र), सचिन पायलट (अजमेर), सुशील कुमार शिंदे (सोलापुर), बूटा सिंह (जालौर), अशोक चव्हाण (नांदेड़), गोपीनाथ मुंडे (बीड़), सुप्रिया सुले (बारामती), वी. बालकृष्णन (बेंगलुरू सेंट्रल), बी. एस. येदियुरप्पा (शिमोगा), और एस.एस. अहलूवालिया और भाइचुंग भूटिया (दार्जिलिंग) हैं।

Comments
English summary
Elections to the Lok Sabha will move into high gear today when, in the 6th phase of polling, nearly 20 million electors in 12 constituencies across 12 States. Here are the live updates of the polling.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X