twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सत्‍यमेव जयते के आखिरी एपिसोड में आमिर ने दिखाया बुलेट और बैलेट का दर्दनाक सच

    |

    Satyamev Jayate Last Episode: Rise above petty gains, vote for India
    मुंबई। स्‍टार प्‍लस का बहुचर्चित शो सत्‍यमेव जयते का आज आखिरी एपिसोड था। ऐसी उम्‍मीद की जा रही थी कि किसी बर्निंग टॉपिक के साथ शो के एंकर आमिर खान इस साल के इस शो को अलविदा कहेंगे और हुआ भी वैसा ही। इस एपिसोड में आमिर खान देश के नेताओं का सच सामने लेकर आए। आमिर खान ने अपने दर्शकों को बताया कि वो किसे वोट कर रहे हैं और वोट देने से पहले किस बात का ध्‍यान रखें। आमिर ने बताया कि अमेरिका के एक रिसर्च संस्थान में हुए अध्ययन के अनुसार भारत के लोकसभा चुनावों में अगर प्रत्याशी पर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हैं तो उसके जीतने की उम्मीद मात्र 7 प्रतिशत रहती है।

    अगर छोटे-मोटे मामले हैं तो जीतने की उम्मीद 19 प्रतिशत हो जाती है और अगर गंभीर मामले दर्ज हैं तो जीतने की उम्मीद 25 प्रतिशत तक हो जाती है। यानी उम्मीदवार का जितना बड़ा गुनाह, उसके जीतने की उम्मीद उतनी ज्यादा। राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी कमोबेश ऐसा ही हाल है। यहां अपराधी के जीतने की संभावना साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी से 3 गुना ज्यादा होती है। यह सिर्फ यूपी, बिहार में नहीं बल्कि देश के हर राज्य में हर स्तर पर यही हाल है।

    इस एपिसोड में आए पहले मेहमान एडीआर संस्था में काम कर रहे है प्रोफेसर चोपड़ा ने बताया कि 2012 के डाटा के अनुसार आज लोकसभा में 543 सदस्य है जिसमें 162 सदस्यों पर क्रीमिनल केस चल रहे हैं और 52 ऐसे नेता है कि जिसमें गंभीर आरोप लगे है। यह नेताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें हत्या करना या हत्या की कोशिश करना और किडनेपिंग, डकैती जैसे आरोप शामिल हैं। एक परिवार के बारे में बताया जिन्होंने एक राजनेता की वजह से अपनी बेटी को खो दिया।

    मां बाप ने अपनी बेटी को भोपाल में पढ़ने के लिए भेजा था पर वहां महशूर राजा भईया की नजर अपनी ही घर की बेटी पर पड़ गई रिश्ते में वह लड़की का नाना लगता है। जब लड़की ने कहा कि वह सबको बता देगी कि वह उसके साथ क्या करता है तब उसकी हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने आवाज उठाई। बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और कोर्ट ने राजनेता को सजा दी। आज तक उस राजनेता पर 52 गंभीर आरोप थे और कुल 115 केस चल रहे थे। पर कोई भी उस नेता के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहा था।

    English summary
    The last episode of the second season of Satyamev Jayate will be aired today. The finale episode of Satyamev Jayate puts forth the country’s current political scenario.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X