twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    क्या आपने कभी भूत देखा है, देखिये भूत आया!

    |

    अक्सर हमारे आस पास कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिनपर आपको खुद भी यकीन नहीं होता कि ऐसा क्यों हो रहा है। कभी कभी कुछ आवाजें सुनाई देती हैं तो कभी कुछ परछाइयां आपको आस पास नज़र आती हैं। अगर आपके साथ ऐसा ना हुआ हो तो भी आपके दोस्तों या आपके रिश्तेदारों के साथ कुछ ऐसी घटनाएं जरुर हुई होंगी जो आपको चौंका देती होंगी लेकिन जब आप सुनते हैं तो उन बातों को मजाक में उड़ा देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन घटनाओं के पीछे भी कुछ वजहें होंगी जिनके बारे में आपने कभी सोचा नहीं या फिर जिनके बारे में आप सोचना ही नहीं चाहते क्योंकि आप कहीं ना कहीं अंदर से कमजोर हैं।

    सोनी टीवी का एक नया शो भूत आया ऐसी ही कुछ घटनाओं को आपके सामने लाएगा। इन घटनाओं पर विश्वास करना या ना करना आपके ऊपर है लेकिन इन घटनाओं की वास्विकता का पूरा प्रमाण सोनी टीवी देता है। सोनी टीवी के इस शो का निर्माण किया है आकाशदीप सबीर और शीबा की कंपनी सिनेटेक टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने। शीबा से जब उनके किसी ऐसे भूत से जुड़े इंसिडेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "शो के निर्माण के दौरान जब हम देश के कोने कोने में रिसर्च कर रहे थे तब कई ऐसे वाक्ये सामने आए जिन्हें देखकर तो मैं भी थोड़ा सहम गयी। कई बार तो मुझसे बैठा ही नहीं जाता था।"

    शीबा के पति और इस कंपनी के बराबर के पार्टनर आकाशदीप ने बताया "जब हमने कई सारी कहानियों के बारे में रिसर्च की और उन्हें गहराई से देखा तो पाया कि अक्सर ऐसी घटनाओं के पीछे किसी आत्मा या किसी इंसान की अतृप्त आत्मा का एक ही मकसद होता है उसकी किसी अधूरी इच्छा या किसी अधूरे काम को पूरा करने की इच्छा। अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए आत्माएं इंसानों की मदद लेने की कोशिश करती हैं। लेकिन अक्सर हम डरकर उन आत्माओं की आवाजों से दूर भागने की कोशिश करते हैं।"

    English summary
    There are many incidents that make us to believe in spirits and ghosts. There are real incidents that happens with people and make them realize that there is a life after death, but we usually ignore this. Sony TV presents Bhoot Aaya tv show that is based on real horror incidents of people.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X