twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कहीं खुद का वजूद भूल ना जाऊं.. इस बात से डरते हैं अनुपम

    |

    Anupam Kher's biggest fear is Alzheimer
    जी हां अनुपम खेर जो कि बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अनुभव, दिल को छू लेने वाले किरदारों के चलते लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में बसे हुए हैं वो हर पल एक ऐसे डर से घिरे हैं जो कि उन्हें अक्सर ही काफी परेशान कर देता है। हालांकि अनुपम का ये डर किसी इंसान को लेकर नहीं और ना ही किसी वस्तु को लेकर है, बल्कि ये डर उन्हें खुद से ही है। अनुपम खेर को डर है कि कहीं वो किसी दिन खुद को ना भूल जाए। कहीं वो ये ना भूल जाएं कि वो कौन हैं, उनका वजूद क्या है। हैरानी की बात है लेकिन यही सच है और इस सच को कबूल किया है अनुपम खेर ने वनइंडिया के साथ हुए अपने इंटरव्यू के दौरान।

    अनुपम खेर ने इंटरव्यू के दौरान ये पूछे जाने पर कि अपने शो कुछ भी हो सकता है के दौरान उन्होंने तो हर सितारे से ये पूछ लिया कि उन्हें किस चीज से डर लगता है लेकिन अगर बात की जाए अनुपम खेर जी की तो उन्हें निजी जीवन में किस चीज से डर लगता है। इसपर अनुपम खेर ने बहुत ही संजीदा होकर कहा- "भूलने से.. मुझे इस बात का डर रहता है कि कहीं किसी दिन मैं खुद को ना भूल जाऊं। जब मैं फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा कर रहा था तो उस दौरान मैंने भूलने की बीमारी एलमाइजर पर काफी रिसर्च की थी और मैं उसके लक्षण जानकर डर गया।"

    "इससे बुरा और क्या होगा कि इंसान ये ही भूल जाए कि वो कौन है और क्या है। इसलिए मुझे खुद को भूलने से बहुत डर लगता है। ये डर मेरे दिल में इस हद तक समाया है कि जब कभी भी मैं किसी चीज को, किसी बात को भूल जाता हूं तो डरने लगता हूं। कहीं मुझे ये बीमारी तो नहीं हो गयी। हाल ही में मैं एक मंत्र भूल गया। जिसे मैं रोज ही जपता था। उस वक्त मैं बहुत डर गया था। मुझे लगा कि जिस मंत्र को मैं रोज पढ़ता हूं वो कैसे भूल सकता हूं।"

    ये तो अनुपम खेर जी के जीवन का सबसे बड़ा डर था। लेकिन दि अनुपम खेर शो में आप ये भी जान पाएंगे कि आपके पसंदीदा सितारों का सबसे बड़ा डर क्या है।

    English summary
    Anupam Kher says his biggest fear is Alzheimer. Anupam Kher during launch of his show Kucch Bhi Ho Sakta Hai said he always fear that what will happen if one day he will forget everything even his own name.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X