twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर खान ने दिखाया राजनीती का सच, जनता ने किया पूरा सपोर्ट!

    |

    आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के दूसरे सीजन के पहले भाग का आज आखिरी एपिसोड था जिसमें आमिर खान ने ये दिखाया कि हमारे देश में नेताओं की असलियत क्या है और हम जनता वोट के नाम पर किस तरह से इन्हीं भ्रष्ट नेताओं को जिताते हैं और बाद में सरकार को ही गालियां देते हैं। आमिर ने बताया कि हमें अपने वोट का बहुत ही समझादारी के साथ उपयोग करना चाहिए। आमिर ने बताया कि अमेरिका और बाहरी देशों में अगर किसी भी राजनेता के खिलाफ एक भी पुलिस केस है तो उसका चुनाव में जीतने के चांसेस बढ़ जाते है। उम्मीदवार के ऊपर दर्ज केस की गंभीरता के आधार पर ही चुनाव में उसके जीतने की संभावनाएं बढ़ती या घटती हैं। यानी कि जितना गंभीर केस उतना ज्यादा जीतने का चांस।

    इसके अलावा जिन राजनेताओं के ऊपर किसी भी तरह का कोई केस नहीं है और उनकी छवि बिल्कुल साफ सुथरी है तो उनके जीतने की संभावनाएं बहुत ही कम लगभग 7 प्रतिशत तक होती है। आमिर खान सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के देशों में चुनावों और राजनेताओं की असलियत सामने लाकर रखी दी है। आमिर के इस एपिसोड को देखने के बाद भारत की जनता भी काफी जागरुक हुई है। सभी लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जिरिये आमिर खान को अपना सपोर्ट दिया है और इन मुजरिम राजनेताओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

    आइये जानते हैं कि जनता का क्या कहना है आमिर के इस एपिसोड के बारे में-

    English summary
    Aamir Khan has shown the reality of politicians in his today's episode of Satyamev Jayate 2. Aamir Khan said more than half of our politicians are criminals and still we are supporting them. Aamir said its not the case only in India. Its happening everywhere.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X