twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    केबीसी 7: इतिहास पढ़ाने वाले ताज ने रचा इतिहास...

    |

    6 सितंबर से टीवी के सबसे ऐतिहासिक रियलिटी क्वीज शो केबीसी 7 की शुरूआत हुई है। शो के पहले ही एपीसोड ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। इस बार के शो में थोड़े बदलाव किये गये हैं। लेकिन इस बदलाव ने अभी और कुछ किया हो या ना हो लेकिन इस बार के शो में आपको करोड़पति मैन का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि चंद एपीसोड के बाद ही आपको शो का करोड़पति मिल जायेगा।

    इस बार के सीजन के सबसे पहले करोड़पति हैं राजस्थान के ताज मोहम्मद। जो कि उदयपुर में इतिहास के अध्यापक है। लेकिन इतिहास पढ़ाने वाले ताज मोहम्मद ने वाकई में कोरड़पति बनकर इतिहास रच दिया है जिस पर हर राजस्थानी को नाज होगा।

    ताज मोहम्मद अपनी समझ के अलावा सोच भी अनुपम रखते हैं। जीत के बाद ताज ने कहा कि उन्हें अपने आप पर भरोसा था कि वह अपने लक्ष्य में जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने सक्रियता और सूझ-बूझ के साथ खेल खेला। अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर गेम खेलना अद्भभुत था,यह मेरे लिए एक सपने के जैसा था जो कि हकीकत में बदल गया।

    ताज मोहम्मद अपनी जीत के पैसों से अपनी दृष्टिहीन बेटी का इलाज करना चाहते हैं। यही उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा वह जीत के पैसों से घर खरीदना चाहते हैं और तीन गरीब बच्चियों को पढ़ाना और दो अनाथ लड़कियों की शादी करवाना चाहते हैं।

    आपको बता दें अद्भभुत प्रतिभा के मालिक साधारण से ताज मोहम्मद राजस्थान के रहने वाले हैं, जो कि करोड़पति बनने वाले पहले राजस्थानी निवासी है तो वहीं ताज मोहम्मद करोड़पति बनने वाले पहले मुस्लिम मर्द भी है। वनइंडिया परिवार भी ताज को उनकी जीत पर बहुत सारी बधाई देता है। ताज मोहम्मद वाला एपीसोड 15 सितंबर प्रसारित होगा।

    आईये जानते हैं केबीसी 7 के पहले करोड़पति ताज मोहम्मद के बारे में...

    English summary
    Quiz game show Kaun Banega Crorepati 7 got its first crorepati. Taj Mohammed Rangrez was a history teacher from Udaipur, Rajasthan and is the first contestant to walk away with the title of “Crorepati” on this game show. He won Rs. 10,000,000 ( Rs. One Crore).
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X