twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राजपूतों का खौफ, बदलेगा सीरियल 'जोधा अकबर' का नाम और किरदार

    By Ajay Mohan
    |

    मुंबई। जी टीवी पर सबसे फेमस सीरियल जोधा अकबर पर ग्रहण लग गया है। असल में देश के राजपूत समुदाय के खौफ को देखते हुए निर्माता एकता कपूर ने शो के नाम और किरदारों के नाम में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। यह सब तब हुआ जब श्री राजपूत करनी सेना के विरोध की आग एकता के दफ्तर तक पहुंची।

    एकता कपूर ने एक प्रेसवार्ता में सबसे पहले उन लोगों से माफी मांगी, जिनके दिल को सीरियल की वजह से ठेस पहुंची है। उन्‍होंने कहा, "अगर मेरे सीरियल की वजह से आपके दिल को या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मुझे माफ कर दीजिये। आगे ऐसी गलती नहीं हो, इसलिये मैं धारावाहिक का नाम एवं उसके किरदार बदलने जा रही हूं।"

    एकता कपूर ने इस संबंध में विशेष तौर पर राजपूत सेना के समन्‍वयक लोकेंद्र सिंह कलवी से बात की और आश्‍वासन दिया कि जल्‍द ही धारावाहिक में परिवर्तन किये जायेंगे, जितने एपिसोड बन चुके हैं, उन्‍हें चलाने की अनुमति मांगी। एकता कपूर ने कहा कि इस धारावाहिक का निर्माण एक दूसरी कंपनी कर रही है, बालाजी फिल्‍म्‍स से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

    असल में एकता कपूर ने खुले मंच पर माफी इसलिये भी मांगी, क्‍योंकि उनके बैनर की बड़ी फिल्‍म वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा शुक्रवार को रिलीज हुई है, वो नहीं चाहती थीं कि टीवी सीरियल की वजह से उनकी फिल्‍म के खिलाफ कोई विरोध करे।

    English summary
    After activists of Sri Rajput Karni Sena (SRKS) held protest demonstrations for demanding the withdrawal of the TV serial 'Jodhaa Akbar', producer Ekta Kapoor today said that the show would be amended by changing its name and character.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X