twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कोर्ट के आदेश पर 'डर्टी' नहीं हुई टीवी स्‍क्रीन

    |

    विद्या बालन की अवार्ड विनिंग फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' का मजा छोटे पर्दे पर दर्शक नहीं ले पाये। कल रविवार को टीवी पर इस फिल्म का प्रसारण टाल दिया गया। आपको बता दें कि फिल्म को दोपहर 12 बजे और रात 8 बजे दिखाया जाना था।

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चैनल को निर्देश दिया कि फिल्म का प्रसारण लेट नाइट किया जाए। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पहले ही A सर्टिफिकेट दिया हुआ है। इसे छोटे पर्दे पर दिखाए जाने के लिए फिल्म में करीब 56 कट्स लगाए गए थे। इसके बाद इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला था।

    लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म के प्रसारण नहीं किया गया। जाहिर है डर्टी पिक्‍चर का प्रसारण नहीं होने से सोनी टीवी को भारी नुक्‍सान हुआ है। अब नुक्‍सान कितना हुआ है यह तो सोनी टीवी ही बता सकता है। उसके अधिकारी मीडिया से इस मामले पर बात नहीं कर रहे हैं।

    3 इडियट्स भी नहीं कर पाये नुकसान की भरपाई

    दोपहर 12 बजे से लेकर शाम तक लगातार सोनी पर चैनल का सबसे हिट कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल दस्‍तक चलता रहा। चूंकि वो भी रिपीट टेलीकास्‍ट था, लिहाजा उस पर कोई विज्ञापन नहीं मिला। और तो और रात्रि 8 बजे दिखाई गई 3 इडियट्स भी इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सके। पूरी फिल्‍म में एक भी विज्ञापन नहीं था।

    सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डर्टी पिक्चर के प्रसारण को रोकने के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी इस फिल्म में 56 कट लगाए गए और फिर भी प्रसारण रोक दिया गया। यह एक तरह से गलत ही है।

    English summary
    Television viewers were disappointed from Sony TV because channel decided not to telecast The Dirty Picture.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X