वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी के लिये क्या कह रहे हैं बनारस के मुसलमान

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

वाराणसी। काशीनाथ सिंह ने अपनी किताब काशी के अस्सी में लिखा है, "बनारस का हर बाश‍िंदा अपने आप में गुरु है और 'गुरू' यहाँ की नागरिकता का 'सरनेम' है। न कोई सिंह, न पांड़े, न जादो, न राम! सब गुरू! जो पैदा भया, वह भी गुरू, जो मरा, वह भी गुरू! काशी में ऐसे गुरु भी विराजमान हैं, जो यह कह रहे हैं कि मोदी को मुसलमानों का वोट नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि काशी के मुसलमान खुद भी गुरु से कम नहीं। वो अपना फैसला खुद लेंगे, किसी के कहने पर वोट नहीं करेंगे।

पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने बचायी थी 6000 मुसलमानों की जान

इस बात पर अपनी मुहर लगाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के कुछ मुसलमान पहुंचे और उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की। भाजपा के लिये ये चंद मुसलमान भाइर्-बहन किसी भगवान से कम नहीं थे, इसीलिये भाजपा कार्यालय में बैठे कार्यकर्ताओं ने उनका वीडियो बना डाला, जो आप नीचे देख सकते हैं।

वीडियो में सबसे पहले मौलाना अफसर बाबा, जो लल्लापुरा पुलिसचौकी के पीछे रहते हैं, उन्होंने कहा कि मुसलमानों का मिशन है अच्छी सरकार लेकर आना। बहुत पार्टियों को हमने देखा, सपा बसपा और कांग्रेस सभी को, किसी ने भी अपने वादे पूरे नहीं किये। बनारस के विकास को हम देख रहे हैं, आये दिन तमाम समस्याअसों से हम जूझ रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी बनें, मुसलमानों के दिलों में जो मोदी के प्रति नफरत फैलायी गई है, जो लोग कहते हैं कि मुसलमानों की भाजपा दुश्मन है, वह पूरी तरह गलत है और अगर उन लोगों की बात हम मानते रहेंगे तो फिर से विकास से महरूम रह जायेंगे। जबजब दंगे हुए तब-तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, तो भाजपा को क्यों दोष दिया जाता है।

पढ़ें- मुख्तार अंसारी से क्यों डरना चाहिये नरेंद्र मोदी को?

काशी स्टेशन के सामने रहने वाली कनेरी बेगम ने कहा, "मेरा ससमर्थन मोदी को ही है।" मुस्तफा अंसारी, नूरनगर से, कहते हैं, "लोग कहते हैं कि मोदी मुसलमान के ख‍िलाफ हैं। जबकि सच तो यह है कि बनारस से मोदी के खड़े होने से यहां तो मुसलमानों के अंदर खुशी की लहर है। हम चाहते हैं कि मोदी जीत कर जायें और पीएम बनें।"

बजटिया के रहने वाले करीम अशरफ कहते हैं, "लोग कहते हैं कि भाजपा मुसलमान की दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को तभी समझ में आयेगा जब नरेंद्र मोदी जीतेंगे और मुसलमानों को नई दिशा मिलेगी। तभी उन्हें पता चलेगा कि बनारस के हिन्दू-मुसलमान कितने एक हैं। इन सभी का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

<center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/ltWhV4OHXhY?feature=player_detailpage" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Comments
English summary
After the finalization of BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi's name from Varanasi, most of the people thought Muslims will not vote for him. But the Muslims of Kashi are totally different.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X