वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

काशी के गांवों में केजरीवाल की चौपाल, 23 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

|
Google Oneindia News

arvind kejriwal
लखनऊ। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार को पूरा दिन संतुलन साधने में ही बीत गया। हालांकि उन्हें कहीं से कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिल सका। आज उनका रुख गांवों की ओर है। अब वह गांवो में चौपाल लगाएंगे।

नरेंद्र मोदी के खिलाफ काशी के चुनावी रण में कूदे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पूरे दिन ग्रामीण क्षेत्र में पांच जगहों पर लोगों के बीच बैठकर आम लोगों की समस्याएं समझेंगे और उनके दुख दर्द के भागीदार बनेंगे।

केजरीवाल की पब्ल‍िक-पॉल‍िटक्स बैलेंस -

काशी पहुंचकर अरविंद केजरीवाल संतुलन साधना में लगे हैं। वह सबसे पहले संकटमोचन महंत के आवास से सटे अतिथि गृह पहुंचे। उसके बाद शहर काजी धर्मगुरु गुलाम यासीन से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। इसके बाद मलिन बस्ती मलदहिया गए और सफाईकर्मियों से मुलाकात की।

वहां केजरीवाल उस पीड़ित परिवार से मिले, जिसका एक सदस्य बीते दिनों सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर दम तोड़ चुका है।मतदाताओं की तलाश में केजरीवाल कल सुबह ही वाराणसी पहुंचे। उनके साथ उनकी मां गीता देवी व पिता गोविंदराम भी हैं।

यह भी पढ़ें - 'पोस्टर बम' से हमला

फाड़े गए आप के पोस्टर-बैनर

अरविंद केजरीवाल का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने स्टेशन परिसर में कई स्थानों पर चित्रों के साथ ही 'दिल्ली का भगोड़ा' स्लोगन लिखा बैनर पोस्टर लगा रखा था। हालांकि बाद में आप के कार्यकर्ताओं ने इसे फाड़ दिया।

केजरीवाल का 23 अप्रैल को नामांकन

अरविंद केजरीवाल वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन 23 अप्रैल को करेंगे। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने बताया कि केजरीवाल के प्रस्तावक कौन होंगे, अभी तय नहीं है। संभावना है कि एक प्रस्तावक वाल्मीकि समाज का होगा।

केजरी चुनाव तक काशी में ही रहेंगे और तुलसीघाट स्थित अतिथि गृह उनका ठिकाना होगा। आप नेता मनीष सिसौदिया व संजय सिंह भी वहीं डेरा डाले हैं। केजरीवाल बीच में चार पांच दिनों के लिए अमेठी भी जाएंगे।

केजरीवाल के खिलाफ केस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंड‍ित मदन मोहन मालवीय के चित्र के ऊपर आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू का चित्र बनाना आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को भारी पड़ गया है।

गणेशपुरी कालोनी, सुसुवाही निवासी रमेशचंद्र राय ने इसे महामना मालवीय का अपमान बताते हुए पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, शाजिया इल्मी, संजय सिंह और गोपाल राय के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इस प्रकरण को कोर्ट ने परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया है।

दरअसल, विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में प्रमुख गवाह लंका क्षेत्र के सुसुवाही निवासी रमेशचंद्र ने कोर्ट में अधिवक्ता पीएन राय के जरिए दाखिल परिवाद मे कहा है कि 25 मार्च को बेनिया पार्क में आयोजित आम आदमी पार्टी की सभा में राजनीतिक उद्देश्य से अपना हित साधने के लिए महामना मदनमोहन मालवीय के चित्र का दुरुपयोग किया गया जिससे उनके प्रति श्रद्धा रखने वालों को गहरा धक्का लगा है।

कुछ इसी तरह 'आम आदमी पार्टी' की यात्रा पर हम आपको पल-पल का अपडेट देते रहेंगे। वन इड‍िंया की अपील कि आप अपने मनमर्जी की पार्टी, उम्मीदवार को 'वोट' जरूर करें।

Comments
English summary
Kejriwal will conduct 'chaupal' at Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X