वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपने ही सर्वे में मोदी से च‍ित हुए केजरीवाल

|
Google Oneindia News

kejriwal
वाराणसी। नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे अरविंद केजरीवाल ने जंग से पहले ही हथ‍ियार फेंक दिए हैं। पार्टी का मानना है कि वह मोदी से अभी 50,000 वोट पीछे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने अंदरुनी सर्वे के आधार पर यह अनुमान लगाया है। 'आप' का कहना है कि उसने क्षेत्र के करीब सवा 3 लाख में से 80,000 घरों का सर्वे किया है।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, केजरीवाल के कैंपेन मैनेजर गोपाल मोहन का कहना है कि इसे एक सफलता के तौर पर देखा जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब कैंपेन शुरू हुआ था तो केजरीवाल मोदी के मुकाबले 2 लाख वोट पीछे थे। उनका दावा है कि वह 50000 के मौजूदा अंतर को अगले 10 दिनों में पाट देंगे।

यह भी पढ़ें - 'चंदा' मामा

इसी लक्ष्य को लेकर 'आप' ने बुधवार को शहर के महमूरगंज इलाके में अपना वॉर-रूम खोला है। हालांकि 'आप' के लिए लोगों तक पहुंचना एक चुनौती है। 'आप' का टारगेट क्षेत्र के सभी 3.14 लाख घरों तक कम से कम तीन बार पहुंचना है।
केजरीवाल को जीत दिलाने की जिम्मेदारी संगठन के पांच लोगों- मनीष सिसोदिया, दिलीप पांडेय, दुर्गेश पाठक, कपिल मिश्रा और गुलाब सिंह को दी गई है।

केजरीवाल वाराणसी में नुक्कड़ मीटिंग्स और पदयात्रा पर फोकस करेंगे। आखिरी पांच दिन रोड शो और बड़ी सभाओं के कार्यक्रम होंगे। 'आप' के लिए मुश्किल बजट की है। पार्टी वाराणसी में कैंपेनिंग पर 25-30 लाख रुपये खर्च करेगी। 'आप' को उम्मीद है कि मोदी की व्यस्तता उनको फायदा पहुंचाएगी क्योंकि मोदी खुद वाराणसी में कम समय दे सकेंगे।

दिल्ली असेंबली चुनाव में शीला दीक्षित के खिलाफ केजरीवाल की जीत के समय भी मोहन उनके कैंपेन मैनेजर रहे थे। हालांकि मोहन मान रहे हैं कि इस बार चुनौती अधिक बड़ी है। वाराणसी में एक दिन में तीन बार मोदी समर्थक केजरीवाल का रास्ता रोक चुके हैं, जिससे 'आप' के प्रचार अभ‍ियान में रूकावट आ रही है।

Comments
English summary
Kejriwal lost the battle before fight in his own survey, says we'll loss from 50k votes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X