उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शोभन सरकार की चुनौती से डरे मोदी, ट्वीट कर कहा साधु की तपस्या को प्रणाम

Google Oneindia News

narendra moadi
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पास डौंडिया खेड़ा के पास राजा के किले में साधु शोभन सरकार के सपने को सच मानकर पुरात्त्व विभाग ने वहां खुदाई सुरु कर दी है। खुदाई का चौथा दिन चल रहा है, लेकिन अब तो एएसाई ने भी कह दिया है कि वहां कोई सोना नहीं है। इस सपरने की खुदाई पर देश-विदेश की नजर है। चर्चा का विषय बना डौंडिया खेड़ा राजनीतिक दलों की बहस से भी पीछे कैसे रह सकता है। इस मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार की हंसी उड़ा रहे है तो वहीं सरकार अब भी सपने के पीछे दौड़ रहे है।

गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उन्नाव के डौंडिया खेडा किले में 1000 टन सोने की बात पर सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सरकार सपने के पीछे भाग रही है। मोदी ने पहले बाबा शोभन सरकार के सपने का मजाक उड़ाया था। चेन्नई में एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि सपने के आधार पर खजाने की खुदाई से दुनिया में भारत का नाम खराब हो रहा है। इससे लोग भारत का मजाक उड़ा रहे हैं। सरकार ने किसी के कहने पर सोना खोदने के लिए पूरी टीम भेज दी। सच तो यह है कि देश के लुटेरों ने स्विस बैंक में इतना धन छिपा रखा है जिसकी कीमत 1000 टन सोने से भी ज्‍यादा है। सरकार को उसे पाने के लिए सोचना चाहिए।

मोदी के इस बयान के बाद शोभन सरकार ने मोदी को एक खुली चिट्ठी लिखकर उन्हें खुली बहस की चुनौती दी है। 4 दिन की चुप्पी के बाद संत शोभन सरकार ने मोदी पर करारा हमला करते हुए चिट्ठी लिखकर बिना तथ्यों के बयान देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने मोदी को इस मुद्दे पर शास्त्रार्थ की चुनौती दे दी है। अपनी चिट्ठी में शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा में खुदाई की पीछे की दलील दी है। उन्होंने लिखा है कि यह सिर्फ सपना नहीं है ब्लकि इसके कई ऐतिहासिक प्रमाण हैं। उन्हीं को ध्यान में रखकर इस खजाने की खुदाई हो रही है।

शोभन सरकार की नाराजगी के बाद मोदी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर उ नपर किए अपने बयानबाजी के लिए माफी मांगते हुए लिखा है कि मैं शोभन सरकार को प्रणाम करता हूं। शोभ न सरकार में लाखों लोगों की श्रद्धा है। लोग उन्हें पूजते है। मैं उनके त्याग और उनकी तपस्या को प्रणाम करता हूं। मोदी जानते है कि यूपी समेत देश के कई हिस्सों में शोभन सरकार को मानने वाले लाखों लोग है। ऐसे में चुनाव से पहले उनकी निंदा कर भाजपा के वोट बैंक को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। ऐसे में मोदी ने विवाद को खत्म करने के लिए माफी मांगना ही बेहतर समझा।

<blockquote class="twitter-tweet blockquote"><p>संत शोभन सरकार के प्रति अनेक वर्षों से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है, मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूँ | (1/2)…</p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/statuses/392123008287928320">October 21, 2013</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Comments
English summary
Sadhu Sobhan Sarkar sent an open letter to Gujarat CM Narendra Modi criticising him for making fun of his dream about 1,000 tonnes of gold lying beneath the ruins of a fort. The sadhu challenged the BJP leader to an open debate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X