उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खंडहर में छुपा खजाना, उन्नाव के किले में गड़ा है 1000 टन सोना, खुदाई शुरु

Google Oneindia News

ruin
कानपुर। बचपन में तिलिस्मी खजाने की कहानियां बहुतों बार सुनी होंगी, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के कानपुर से 40 किमी दूर स्थित उन्नाव में जमीन के अंदर सोना गड़े होने की बात जोर-शोर से उठ रही है। उन्नाव के डौडिया खेड़ा गांव में राव राम बक्श सिंह का किला जो वर्षों से सुनसना पड़ा था इन दिनों गुलजार है। अधिकारी से लेकर मीडिया वालों के कामरे और लोगों की भीड़ यहां उमड़ आई है। लोग खाजाने की तलाश में आए हैं।

गांव के एक संत शोभन सरकार ने सपना देखा कि किले में 1000 टन सोना छुपा है। जिसके बाद उनके स्वप्न को सच करने के लिए भूवैज्ञानिक और पुरातत्व विभाग के लोग वहां पहुंच गए हैं। दरअसल संत शोभन सरकार ने आज तक जो भी भविष्यवाणी की है वो हमेशा सच साबित हुई है। ऐसे में खंडहर में गड़े खजाने को लेकर पुरात्व विभाग ने फूर्ति दिखाई और वहां फौरन पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी। किले के पास बतायी गई जगह पर खुदाई भी शुरू की जा चुकी है।

संत ने दावा किया है कि अगर उनके बताए जगह पर सोना नहीं मिला तो सरकार उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा सकती है। सरकार ने भी संत के सपने पर भरोसा किया और पुरात्व विभाग को निर्देश भेजकर खुदाई का काम शुरु करने का निर्देश दे दिया है। पुरातत्व विभाग की चार सदस्यीय टीमें पहुंच चुकी है।

दरअसल राव राम बक्श सिंह की रियासत काफी बड़ी थी, लेकिन जब अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी तो उनके वंशज यहां से चले गए। कहा जाता है कि राव राम का खजाना अब भी वहीं दबा हुआ है। अगर ऐसा हुआ और संत का दावा सच हुआ तो भारत के पास 1000 टन सोना होगा जो अमेरिका और ब्रिट्रेन से कहीं अधिक होगा।

भारत का रुपया डॉलर के साथ-साथ पाउंड से भी ऊपर पहुंच जाएगा। इतना धन होगा कि दो खाद्य सुरक्षा योजनाएं चलाई जा सकेंगी। संत शोभन सरकार ने कहा है कि अगर उनके हिसाब से खुदाई की जाए तो वास्तव में सोना मिलेगा। वहीं खंडहर में खाजाना दबे होने की खबर के साथ ही राव राम बक्श सिंह के वंशज भी अपना दावा पेश करने के लिए उन्नाव पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर खजाना मिलता है तो उन्हें भी इसमें हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

Comments
English summary
The descendents of Unnao's erstwhile ruler Raja Rao Ram Bux Singh have staked claim to nearly 1000 tonnes of gold supposedly buried in the remains of the fort situated in Daundaia Kheda village in Unnao.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X