तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PICS: 17वें एशियाई खेलों का आगाज आज, भारत के 516 एथलीट मैदान में

इंचियोन। 17वें एशियाई खेलों का शुभारंभ दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में शुक्रवार को हुआ। 16 दिनों तक चलने वाले इस खेल के आयोजन में 45 देशों के 10 हजार एथलीट एवं तीन हजार अधिकारी अपनी दमदार प्रतिभा और चुनौती पेश करेंगे। दक्षिण कोरिया तीसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन कर रहा है।

ध्वजवाहक व हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह की अगुआई में भारत के 516 खिलाडिय़ों का दल परेड के दौरान अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएगा। 2010 ग्वांग्झू एशियाड में 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य समेत 65 पदक जीतने वाले भारतीय दल ने हाल ही में संपन्न ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 स्वर्ण समेत 64 पदक जीते थे। अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करने से उत्साहित भारतीय खिलाडिय़ों की नजरें चीन और जापान जैसे महाद्वीप के दिग्गजों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर होंगी। ग्वांग्झू खेलों में भारत 14 स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर था, जो 1982 दिल्ली एशियाड (13 स्वर्ण) के बाद उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जबकि मेजबान चीन 199 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष पर रहा था।

दक्षिण कोरिया के स्टार गायक साई का हिट गीत गंगनम स्टाइल की धुन से इन खेलों का रंगारंग आगाज होगा। उनके साथ सिंगापुर, चीन, थाईलैंड व यमन के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। इस बार भारत ने कुल 679 लोगों का दल इन खेलों में भेजा है। इनमें 516 एथलीट और 163 कोच तथा सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं।

देखिए एशियाई खेलों के लिए गए इंचियोन में भारतीय एथलीट की तस्वीरें

एशियाई खेल

एशियाई खेल

17वें एशियाई खेलों का आज होगा दक्षिण कोरिया के इंचियोन में रंगारंग आगाज।

भारत के 516 एथलीट

भारत के 516 एथलीट

भारत इंचियोन में 516 एथलीटों सहित 679 सदस्यीय दल उतार रहा है।

45 देश लेंगे हिस्सा

45 देश लेंगे हिस्सा

इस खेल आयोजन में 45 देशों के 10 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे।

28 खेलों में चुनौती

28 खेलों में चुनौती

तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी समेत भारत 28 खेलों में चुनौती पेश करेगा।

इनसे बड़ी उम्मीदें

इनसे बड़ी उम्मीदें

पहलवान, मुक्केबाज, निशानेबाज और ट्रैक एंड फील्ड के खिलाडियों से भारत को पदक की बड़ी उम्मीदें हैं।

सरदार सिंह ध्वजवाहक

सरदार सिंह ध्वजवाहक

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह को भारतीय दल का ध्वजवाहक नियुक्त किया गया है।

भारतीय खिलाडियों से उम्मीद

भारतीय खिलाडियों से उम्मीद

हाल ही में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसे देखते हुए एशियन गेम्स में पदकों की उम्मीद की जा रही है।

साई देंगे प्रस्तुति

साई देंगे प्रस्तुति

दक्षिण कोरिया के स्टार गायक साई का हिट गीत गंगनम स्टाइल की धुन से इन खेलों का रंगारंग आगाज होगा।

16 दिन चलेगा खेल

16 दिन चलेगा खेल

चार अक्टूबर तक चलने वाले इन खेलों में 45 देशों के एथलीट कुल 36 खेलों की 439 स्पर्धाओं में संघर्श करेंगे।

भारतीय दल तैयार

भारतीय दल तैयार

2010 ग्वांग्झू एशियाड में 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य समेत 65 पदक जीतने वाले भारतीय दल ने हाल ही में संपन्न ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 स्वर्ण समेत 64 पदक जीते थे।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 13:05 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X