शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल में व्यास नदीं में बहे इंजीनियरिंग के 24 छात्र

Google Oneindia News

river
शिमला। हिमाचल प्रदेश की व्यास नदी हैदराबाद के 24 छात्रों के लिए उस वक्त काल बन गई जब नदी में अचानक से जलस्तर बढ़ने से वो पानी की प्रवाह के साथ बह गए। मंडी से करीब 40 किलोमीटर दूर मनाली-कीरतपुर राजमार्ग पर थालोत के पास व्यास नदी में छात्र-छात्राएं फोटो खिंचवा रहे थे कि अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने से 24 छात्र नदी में बह गए, जिसमें 18 लड़के और 6 लड़कियां थी।

अब तक दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है बाकी छात्रों की तलाश अभी तक जारी है। हैदराबाद के कुल 65 छात्र छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश गए हुए थे। दरअसल हैदराबाद से आए 65 छात्रों का ग्रुप यहां छुट्टियां मनाने आए थे। व्यास नदी के किनारे सभी फोटो खिंचवा रहे थे। कि अचानक नदी में जलस्तर बढ़ गया। पानी 126 मेगावाट लार्जी जलविद्युत परियोजना जलाशय से पानी छोड़ने के बाद बढ़ा। शिमला में अधिकारियों के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार 18 लड़के और छह लड़कियों के डूबने की आशंका है।

नदी में अचानक पानी छोड़ने की वजह पानी का प्रवाह बढ़ गया। बिना किसी सूचना के परियोजना अधिकारियों द्वारा पानी छोड़ने की वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। वहीं लापता छात्रों की खोज के लिए व्यापक खोज अभियान शुरू किया गया है।

अब तक सिर्फ दो शव ही निकाले गए है। वहीं राज्य के अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों के जिंदा मिलने की संभावना बहुत कम है। बचाव दल छात्रों की तलाश कर रहे हैं। बांध के नीचे नदी के दोनों ओर रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे किसी व्यक्ति को देखने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। छात्रों की खोज के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दो दलों को रवाना कर दिया गया है।24 छात्रों की मौत के बागद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और हैदराबाद के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नायडू ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि वह राहत और बचाव कार्य तेज करे।

Comments
English summary
Rescue workers on Monday morning recovered two bodies from Himachal Pradesh's Mandi district, while the fate of 22 others washed away in the flooded Beas river is still not known.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X