रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में 532 साल की महिला चला रही है सिलाई मशीन

Google Oneindia News

raman singh
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रमन सिंह सरकार में राज्य में 532 साल की बूढ़ी महिलाएं निकल आई है। जी हां भले ही आपको सुनने में ये अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच्चाई यहीं है, जिसका खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत हुआ हैं। आरटीआई द्वारा हुए खुलासे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ऐसी महिलाओं की तादात काफी लंबी है जिसकी उम्र 100 के पार है और तो और छत्तीसगढ़ में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो 100, 200 और 500 की उम्र में साइकल और सिलाई मशीन चला रही हैं।

दरअसल राज्य में चलने वाली मुख्यमंत्री सिलाई मशीन और साईकिल सहायता योजना में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो चौंकाने वाले हैं। इस योजना के तहत जिन महिलाओं को सिलाई मशीन और साईकिल दी जा रही है उनकी उम्र 500 और 200 साल भी है। आरटीआई के तहत जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक इन उम्र की महिलाओं की जानकारी के नाम पर कोई पता मौजूद नहीं है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के बारे में हुए इन खुलासों से ये बात सामने आ गई है कि राज्य में चलने वाली लगभग 40 करोड़ रुपए की इस योजना का लाभ आखिर किसको मिल रहा है? इस योजना का उद्घाटन पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के समय किया गया था और ऐसे दावे किए गए थे कि इस योजना से राज्य में 1.15 लाख महिलाओं को फायदा पहुंचेगा। साईकिल और सिलाई मशीन की योजनाओं के लिए यह तय किया गया था कि साईकल के लिए 18 से 35 साल और सिलाईमशीन के लिए 35 से 60 साल की महिलाओं को लक्ष्य बनाया जाएगा, लेकिन आरटीआई से जो खुलासे हुए उसके मुताबिक योजना में इस तरह की बातों का बिलकुल ध्यान नहीं रखा गया है।

आरटीआई की जानकारी के अनुसार रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सिलाई सहायता योजना के तहत 19399 सिलाई मशीनें बाटीं गई थीं। और इस लिस्ट में 6189 महिलाएं ऐसी हैं जिनकी उम्र 114 साल है। इसमें 6 महिलाएं तो ऐसी हैं जिनकी उम्र 202 साल हैं। तीन महिलाएं ऐसी हैं जिनकी उम्र 212 साल लिखी हुई है। दो महिलाएं ऐसी भी दिखाई गई हैं जिनकी उम्र 228 साल है। कम से कम 14 महिलाएं ऐसी हैं जो 300 साल की हैं।

इस लिस्ट में 7 महिलाएं हैं जो 400 की उम्र की हैं। और एक ऐसी महिला की जानकारी भी मौजूद है जिसकी उम्र 532 साल बताई जा रही है। योजना में पाई गई गड़बड़ी के बाद सरकारी अधिकारी इसे सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में किसी तरह के वायरस के कारण ऐसी गड़बड़ियां हुई है।

Comments
English summary
In what could be uncovering another scam, Chhattisgarh’s Labour department figures show the beneficiaries of state’s women welfare schemes to be centenarians. Records show a sewing machine given to an 532-year-old woman while bicycles given to 100 and 200 year old women.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X