पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्या 'जंगलराज' से सत्ता की संजीवनी पा लेंगे नितीश कुमार?

Google Oneindia News

nitish kumar lalu yadav
पटना। मयंक दीक्ष‍ित- कभी धुर विरोधी रहे और एक-दूसरे को अक्‍सर कोसते रहने वाले दो दिग्‍गज नेता जब एक साथ आ जाएं इसे ना सिर्फ 'महागठबंधन' की नई शुरुआत बल्क‍ि मौकापरस्ती का नया अध्याय कहा जाएगा। अगले महीने 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राज्य की तीन अहम पार्टियों जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस में महागठबंधन तय हो हुआ है। पढ़ें- पूरा मामला- नितीश-लालू गाथा

बन रहा है नया अध्याय-

  • 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जदयू और राजद चार-चार सीटों पर तथा कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।
  • बिहार की दस विधानसभा सीटों नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउदीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया पर उपचुनाव हैं।
  • पहले इन सीटों में से छह भाजपा, तीन राजद और एक जदयू के पास थी। हाल में जीत से उत्साहित भाजपा के इन दस सीटों में से नौ पर लोजपा के साथ की संभावना है।

क्या कह रही है भाजपा-

  • चूंकि भाजपा के पास अब संख्या गणि‍त का सवाल खड़ा हो सकता है इसलिए उसे लालू-नितीश की यह चाल महज़ मौकापरस्ती ही नज़र आ रही है।
  • कभी लालू के नेतृत्व वाले बिहार मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार वरिष्ठ मंत्री थे लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने भाजपा का दामन थामा पर अब अलग हो गए।
  • समझौते के अनुसार राजद और जद-यू चार-चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जबकि कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी जो कि जंग दिलचस्प होने वाली है।

लालू-नितीश गठबंधन के मायने-

  • जिस 'जंगल राज' का विरोध कर जदयू व न‍ितीश कुमार ने सत्ता हथ‍ियाई थी अब उस सवाल-जवाब में जदयू के पास क्या जवाब है।
  • अगर आपराध‍िक आंकड़ों की बात करें तो जदयू राज में ही बीते साल जून में 86,798 केस सामने आए जो पर जुलाई से दिसंबर तक यह 98,163 हो गए।
  • जिस तरह से भाजपा ने क्लीन स्वीप किया उसके बाद से ही नितीश कुमार को राजनैतिक भविष्य की चिंता के लिए राजद याद आई।

क्या उठते हैं सवाल-

  • बिहार में अब तक कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू का शासन देखने के बाद जनता क्‍या बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को मौका देगी?
  • बिहार के दो धुर विरोधी साथ आकर नए गठबंधन का प्रयोग कर रहे हैं तो बिहार की जनता इन्‍हें किस रूप में स्‍वीकार करती है?
  • जिस 'जंगल राज' के खात्मे के साथ नितीशक कुमार ने जनता को अपने पाले में किया था अब उस मुहावरे का क्या भविष्य होगा?
Comments
English summary
Will voter of Bihar accept Lalu Yadav and Nitish Kumar joining
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X