पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM मांझी का बेतुका बयान, कहा चूहा मारकर खाना गंदी बात नहीं, मैं भी मारकर खाता था

Google Oneindia News

पटना। बिहार बाढ़ की विभीषिका से तड़त रहा है। लोग घरों को छोड़ राहत कैंपों में है। खाने के लाले पड़ रहे है। हालत ये है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के चूहा खाकर जिंदा रहना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बेतुकी बयानबाजी कर मजे ले रहे हैं।

jitan ram manjhi

जी हां बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का तो विवादों ने गहरा नाता बन गया है। आए दिन बतुकी बातें कर मांझी अखबारों की सुर्खियों में छा जाते है। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की बजाए मांझी उनके दर्द पर नमक मलने का काम कर रहे हैं। बाढ़ पीडितों द्वारा चूहा मारकर जिंदा करने की खबर पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विचित्र बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चूहा मारकर खाना खराब बात नहीं है।

मांझी ने कहा कि मैं भी चूहा खाता था। आपको बता दें कि जीतन राम मांझी मुसहर जाति से ताल्लुक रखते हैं। देश के जिन इलाकों में यह दलित जाति है वहां सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से अब भी बेहद पिछड़ी है। हलांकि अब के हालत वैसे नहीं है, लेकिन आजादी से पहले मुसहर जाति अभाव में गुजर बसर करते थे। उन्हें पेट भरने के लिए अनाज मयस्सर नहीं होता था। मजबूरी में पेट भरने के लिए ये चूहा मारकर खाते थे। अब हालात ऐसे नहीं हैं।

बाढ़ पीडि़तों के मजबूरी में पेट भरने के लिए चूहा खाने पर बेबस होना और सीएम का कहना कि चूहा खाना खराब नहीं है, चौंकाने वाला है। गौरतलब है कि बिहार के नए सीएम जीतन राम मांझी एक के बाद विवादित बयान देते रहे हैं। हाल ही में मांझी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मखदुमपुर के झमणबिगहा गांव के आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा था कि मैं आपके इस गीदड़ भाव से डरने वाला नहीं हूं। मांझी ने कहा कि हम आपके वोट से नहीं जीतते हैं। आपका तेवर कह रहा है कि आप मुझे वोट नहीं देते हैं।

Comments
English summary
Bihar Chief Minister came into limelight after given Controversial statement. He said that rat food is not bad to eat. He told that he used to eat rat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X