पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामविलास पासवान के नामांकन में पहली पत्नी का नाम नहीं

|
Google Oneindia News

ram bilas paswan
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने हाजीपुर संसदीय सीट से नामांकन में अपनी दूसरी पत्नी के नाम का उल्लेख तो किया है पर उसमें उनकी पहली पत्नी के नाम का जिक्र नहीं है।

67 वर्षीय पासवान के नामांकन पर्चे के साथ जमा किए गए हलफनामे में पत्नी की सपंत्ति वाले स्थान पर रीना पासवान लिखा है पर उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी के नाम का उल्लेख नहीं है।

यह भी पढ़ें- मैदान-ए-जंग

वहीं खगड़िया संसदीय क्षेत्र के अलौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या पांच की मतदाता सूची में पासवान, राजकुमारी और रीना का नाम क्रमश: क्रम संख्या 611, 612 तथा 613 के सामने अंकित है। दोनों के नाम के साथ पासवान को पति के रूप में उल्लिखित किया गया है।

वहीं पासवान की पुत्री निशा और अभिनय से राजनीति में आए चिराग पासवान का नाम मतदाता सूची में क्रमश: 614 एवं 615वें संख्या पर अंकित है। पासवान की इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया पर उनसे बातचीत नहीं हो सकी।

वहीं लोजपा सूत्रों ने बताया कि रामविलास पासवान वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव और 2010 के राज्यसभा चुनाव सहित पिछले कई चुनावों से अपनी पहली पत्नी के नाम का कॉलम खाली छोड़ रहे हैं।

पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी उनके पैतृक स्थान खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत सहारबन्नी के मंत्रीजी टोला में रहतीं हैं। वह वहां मौजूद 15 एकड़ भूमि की देखरेख करती हैं, जबकि पासवान की दूसरी पत्नी रीना उनके साथ दिल्ली में रहती हैं। पासवान के इस मसले पर व‍िरोधी उन्हें घेरने से चूकने वाले नहीं हैं।

English summary
Ram Bilas Paswan has not mentioned the name of his first wife in nomination form of Election 2014.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X