क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कराची बना आतंकवादी अड्डा, 5 की मौत, घनी आबादी में तलाश जारी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Karachi
कराची। करीब पंद्रह घंटे तक खून की होली में 29 लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों ने एक बार फिर से कराची एयरपोर्ट पर हमला बोल दिया है। मंगलवार की दोपहर रॉकेट लॉन्चर व अन्य हथ‍ियार लेकर करीब सात आतंकी एयरपोर्ट में फिर घुस गये। सुरक्षाकर्मियों वसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

2 बजे के ताज़ा अपडेट-

हकीमुल्ला मसूद की हत्या का बदला लेने के लिये आतंकवादियों ने हमला किया है, लेकिन अब खबर आयी है कि कराची पुलिस, एयरफोर्स सिक्योरिटी और पाकिस्तानी सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसके चलते अतंकवादी एएसएफ को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी पास में स्थ‍ित गांवों में बने घरों में घुस गये हैं।

पाकिस्तान सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि बीच-बीच में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। आशंका इस बात की है, कि घनी आबादी वाले गांव में घुसे आतंकवादियों ने अगर आम लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी तो मंजर बेहद दर्दनाक होगा। हालांकि अभी आशंका कुछ ऐसी है कि आतंकी घरों में घुस गये हैं।

कराची एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं।

यह हमला कराची एयरपोर्ट से सटे आर्मी पोस्ट पर यह हमला हुआ है। पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज के मुताबिक आतंकी आर्मी के परिसर में घुस गये हैं, और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग के शुरू होते ही पाकिस्तानी सेना को बुला लिया गया। हालाकि फौजियों के पहुंचने में अभी थोड़ा समय लगेगा। हालांकि हेलीकॉप्टर से आतंकियों की खोज शुरू कर दी गई।

कराची के एसएसपी राउल वाह ने एआरवाई न्यूज से कहा, "आप लोगों को गलत सूचना मिली है, ऐसी कोई फायरिंग नहीं हो रही है। वहां पर आर्मी का ट्रेनिंग कैम्प चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले यहां पर हवाई फायरिंग हुई थी।"

उसी के तुरंत बाद एएसएफ के डायरेक्टर जनरल ने इस बात की पुष्टि‍ कर दी कि आतंकी हमला ट्रेनिंग कैम्प के परिसर में हुआ है। नवाज शरीफ ने कहा, "खत्म कर दो इन आतंकवादियों को।" यह बात उन्होंने हमले की सूचना के तुरंत बाद कही।

Comments
English summary
A day after the bloody siege ended with 34 dead, heavily armed militants attacked Karachi airport again.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X