क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में बढ़ा टेंशन, नवाज शरीफ के घर को सेना ने घेरा

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बार फिर तख्ता पलट की अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया है। प्रदर्शनकारी का प्रदर्शन उग्र हो गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर को सेना ने घेर लिया है। नवाज की सुरक्षा के लिए उनके घर की घेराबंदी की गई है या उन्हें कैद करने के लिए, यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी रेड जोन में घुस गए थे। प्रदर्शनकारियों के इस कदम के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के चारों ओर सेना तैनात की गई है। पीएम के आवास की सुरक्षा सेना के हवाले कर दी गई है। वहीं पाक में सभी दूतावासों को अलर्ट किया गया है।

pakistan protest

प्रदर्शनकारियों के रेट जोन में घुसने की वजह से अटकल लगाई जा रही है कि पाकिस्तान में एक बार फिर से तख्ता पलट हो सकता है। पाकिस्तानी सेना और कट्टरपंथियों के बीच शरीफ का विरोध बढना खतरे का इशारा है। ऐसे में उनके घर के बाहर सेना की सुरक्षा से ये स्पफ्ट नहीं हो पाया है कि ये सेना उनकी सुरक्षा के लिए है या उनकी गिरफ्तारी के लिए। हलांकि दोनों ही स्थितियों में मामला चिंतिंत है।

सेना की तैनाती से बेपरवाह पाकिस्तान के विपक्ष के नेता इमरान खान और धर्मगुरु तहीरुल कादरी ने आज रात अपने हजारों समर्थकों के साथ भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले 'रेड जोन' की तरफ मार्च किया और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मामूली झड़पें भी हुईं। इमरान खान ने रेड जोन की तरफ मार्च शुरू करने से पहले अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, मुझसे वादा कीजिए, अगर मेरे साथ कुछ गलत होता है तो आप नवाज शरीफ से बदला लेंगे। वहीं धर्मगुरु ताहिर उल कादरी अपनी बुलेटप्रूफ कार में रेड जोन की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि खान अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक ट्रक पर सवार थे।

Comments
English summary
Pakistan opposition leader Imran Khan and cleric Tahirul Qadri marched with thousands of their supporters towards the Parliament, entering the heavily fortified 'Red Zone', the capital's diplomatic and political enclave, even as minor clashes took place between anti-government protesters and security personnel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X