क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में सम्‍मान के नाम पर महिला को पत्‍थरों से मार डाला

Google Oneindia News

lahore-honour killing
लाहौर। पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया जिसमें एक 25 वर्षीय महिला की पत्‍थर मार-मारकर सिर्फ इसलिए हत्‍या कर दी गई क्‍योंकि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी।

जिस महिला की हत्‍या की गई है वह तीन माह की गर्भवती थी। इस महिला की हत्‍या को उसके पिता और भाईयों ने ही अंजाम दिया है। इस घटना में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस महिला की हत्‍या लाहौर हाईकोर्ट के बाहर ही हुई और लोग तमाशा देखते रहे।

लाहौर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ननकाना साहिब की रहने वाला फरजाना परवीन के परिवार वालों को उसकी शादी से ऐतराज था।

उसने फरजाना के पति इकबाल पर उसके अपहरण और जबरर्दस्‍ती शादी करने का आरोप लगाया था। फरजाना इस मसले पर ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए पति के साथ लाहौर हाईकोर्ट आई थी।

हाईकोर्ट के वकील मुस्‍तफा खराल के मुताबिक जिस समय फरजाना अपने पति के साथ कोर्ट से बाहर आ रही थी उसी समय करीब 20 लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। 20 लोगों की इस भीड़ में उसके पिता और भाई भी शामिल थे।

जैसे ही फरजाना अपने पति के साथ कोर्ट के मुख्‍य दरवाजे पर आई लोगों ने हवा में फायरिंग की और उसे अपने पति से अलग करने की कोशिश की।

इसका विरोध करने पर सभी 20 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्‍होंने पास ही बनने वाली इमारत की ईटें उठाकर उस पर फेंकना शुरू कर दिया।

वहीं फरजाना के पति इकबाल की ओर से बताया गया है कि पहली पत्‍नी की मृत्‍यु के बाद उसकी मुलाकात परवीन फरजाना से हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिर दोनों में प्‍यार हो गया।

इकबाल की पहली शादी से पांच बच्‍चे हैं। इकबाल ने फरजाना के परिवार पर शादी से पहले पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है। इकबाल के मुताबिक दोनों अपनी शादी को कोर्ट में रजिस्‍टर्ड करना चाहते थे।

दूसरी तरफ फरजाना के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी घटना पर उसका कहना है कि उसने फरजाना को इसलिए मार डाला क्‍योंकि उसने परिवार की इज्‍जत को मिट्टी में मिला दिया था। फरजाना के पिता के मुताबिक उन्‍हें अपनी बेटी को मारने का कोई अफसोस नहीं है।

पाकिस्तान के मानवाअधिकार आयोग के मुताबिक वर्ष 2013 में 869 महिलाओं की मौत ऑनर किलिंग के नाम पर की गई। पाक में अपनी पसंद से शादी करना एक तरह से जुर्म माना जाता है। हर साल करीब एक हजार महिलाएं ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ जाती हैं।

Comments
English summary
Honour killing in Pakistan as woman stoned by her only only family member.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X