क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 बीबीयां और 36 बच्चों के बाद भी अभी ख्बाहिश है अधूरी

Google Oneindia News

muslim women
इस्लामाबाद। एक परिवार, 100 लोग, एक मुखिया जिसकी तीन पत्नियां और 36 बच्चे, लेकिन अब भी उसकी ख्वाहिश अधूरी रह गई है। पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ने के बाद वहां के हजारों लोगों को वो जगह खाली करनी पड़ी। सेना की इस कार्रवाई ने शावा गांव के 54 साल के गुलजार खान के अरमानों पर पानी फेर दिया। उनके चौथे निकाह करने की ख्वाहिश पर कुठाराघात कर दिया।

गुलजार खान अपनी चौथी शादी नहीं होने से खफा है, हलांकि ये बात अलग है कि वो पहले से ही अपनी पहली तीन बीवियों से 36 बच्चे पैदा कर चुके हैं। अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक गुलजार का परिवार अब तक शावा में रहता था, जहां उनकी हवेली में 35 कमरे थे। उनके परिवार में कुल सौ से ज्यादा सदस्य हैं। अब पूरा परिवार बानू में रहने को मजबूर है।

दरअसल तीन बीबीयों के शौहर गुलजार खान ने अप नी चौथी निकाह के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन सैना की कार्रवाई की वजह से उन्हें पूरे परिवार समेत बानू शिफ्ट होना पड़ा। पूरे परिवार को नई जगह शिफ्ट करने में गुलजार के सारे पैसे खर्च हो गए, जो उन्होंने अपनी चौथी शादी के लिए जमा किए थे। गुलजार अब सेना की कार्रवाई खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो चौथी शादी कर सके। दरअसल गुलजार ने अपनी हर बीवी से एक दर्जन बच्चे पैदा किए हैं। वे बताते हैं कि अब उनकी कोई बीबी बच्चे पैदा करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए चौथी शादी कर रहे हैं। इस्लाम का हवाला देते हुए गुलजार खान कहते है कि इस्लाम में चार निकाह की अनुमति है।

आपको बता दें कि गुलजार जब 17 साल के थे, तब उनकी पहली शादी 14 साल की एक रिश्तेदार से हुई थी। पहली बीवी से गुलजार को 8 बेटियां और 4 बेटे हैं। फिर 8 साल बाद उन्होंने 17 साल की युवती से दूसरा निकाह किया। तीसरा निकाह तब हुआ जब उन्होंने अपने भाई की विधवा को अपनाने का फैसला किया।

गुलजार खान 1976 से 1992 तक दुबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे। बाद में वो पाकिस्तान लौट गए। गुलजार साफ तौर पर कहते है कि वो कोई काम गलती से नहीं करते है। उनका कहना है कि वो पराई औरत की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखता हू्, इसलिए अपनी तमाम जरुरतें अपनी बीवियों से पूरी करने का अधिकार रखता हूं।

Comments
English summary
Pakistan's ongoing military operation may be making headway in clearing militant hideouts, but it has shattered the dream of one father of 36 children to take a fourth wife.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X