नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'बंटी' चोर नहीं 'सेंटी' चोर: चोरी में नाकाम हुआ तो बैंक मैनेजर के नाम छोड़ा खत

Google Oneindia News

नोएडा। अबतक आपने सिर्फ सुपर चोट बंटी के बारे में सुना और पढ़ा होगा तो आईए आज हम आपको एक सुपर सेंटी चोर से मिलवाते हैं। ''मैनेजर साहब नमस्कार, जिंदगी में पहली बार चोरी करने की कोशिश की और चोरी नहीं कर पाया। सर पैसे को लेकर बहुत परेशान था महंगाई बहुत ज्यादा है।'' यह सेंटी खत दिल्‍ली से सटे नोएडा सेक्टर-6 के कैनरा बैंक को मिला है। खास बात यह खत लिखने वाले चोर ने यह चिट्ठी ब्रांच मैनेजर की कुर्सी पर बैठकर लिखी है। वह भी इस मायूसी के साथ कि वह बैंक से कुछ चुरा नहीं पाया।

Thief breaks into a bank in Noida, leaves an apology note for the manager
इस खत के शब्‍द मायूसी को बयान करते हैं। खत जिसका हर टेढ़ा-मेढ़ा अक्षर तीन बच्चों के उस पिता की त्रासदी को उधेड़ कर रख देता है। चार लाइन का वह खत यकीनन अपराध की बानगी है और इसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन खत की बेचारगी इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि देश का एक वर्ग गरीबी और महंगाई से त्रस्त होकर अपराध की खोखली दीवार पर अपने हाथों की रेखाएं घि‍स रहा है।

बैंक मैनेजर सतीश अग्रवाल ने बताया कि बैंक के बाहर जूस की दुकान चलाने वाले ने सुबह उन्हें चोरी की सूचना दी। जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे वह बैंक पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को कॉल दी। बैंक से चोर ने कुछ भी नहीं चुराया था। चोर ने ग्राउंड फ्लोर पर पहले चैनल का ताला तोड़ा, फिर फर्स्ट फ्लोर पर आकर बैंक के दोनों गेट के ताले तोड़कर अंदर घुसा। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को बैंक से आरी, हथौड़ी, पेचकस और रस्सी मिली है। बाकी बैंक के अंदर सारा सामान जस का तस रखा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक बैंक का सारा पैसा और कीमती जेवर स्ट्रॉन्ग रूम में रखे हुए थे, जिस कारण चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। मौके से पुलिस को चोर की लिखी एक और चिट्ठी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मैनेजर को लिखी दूसरी चिट्ठी में सफेद कागज पर शुभ संदेश नामक ग्रिटिंग पेज पर चोर ने लिखा है ''भईया काहे का शुभ संदेश आज आपकी कुर्सी पर बैठकर लिख रहा हूं। छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। महंगाई बहुत ज्यादा हो गई, प्राईवेट नौकरी भी छूट गई।''

Comments
English summary
In a shocking incident, an unidentified man who tried to break into a bank in Noida’s Sector-6 branch on Sunday night left a note for the branch manager apologising for his act, the police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X