क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली वालों संभाल कर रखो अपने मोबाइल और लैपटॉप

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। राजधानी दिल्ली में चोरों की पहली पसंद हैं मोबाइल और लैपटॉप। ये इन्हें मौका मिलते ही साफ कर देते हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों पर यकीन करें तो साल 2011 से इस वर्ष जुलाई तक दिल्ली में मोबाइल और लैपटॉप चोरी के एक लाख 17 हजार 413 मामले सामने आये। साफ है कि अगर आपके पास इनमें से कोई चीज है तो आप इन चोरों के निशाने पर हो सकते हैं।

Thieves loves laptop and mobiles in Delhi

मेट्रो रेल सेवा भी इन दोनों चीजों की चोरियों से अछूती नहीं है। पिछले साल 875 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 1,336 हो चुकी है। मेट्रो रेल में जमकर चोरी होते हैं मोबाइल। वरिष्ठ पत्रकार सुजाता बी ने बताया कि उनके पिछले चार महीनों के दौरान दो मोबाइल मेट्रो से गायब हो गए। अब तो वह मेट्रो सफर करने से भी डरने लगी हैं।

इस बीच, पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मोबाइल और लैपटॉप चुराने के मामले सामने आए। पुलिस ने 16,153 मामले दर्ज किए गए। इस जिले में पिछले साल 4,252 मामले सामने आये थे, जबकि इस वर्ष जुलाई तक ही यह संख्या 5,153 पहुंच गई। वैसे इस वर्ष सबसे अधिक 5,502 मामले बाहरी जिला में दर्ज हुए हैं।

उत्तर-पूर्वी जिला भी पीछे नहीं

दिल्ली पुलिस के एक अफसर के अनुसार,पुलिस का उत्तर पूर्वी जिला इस लिहाज से दूसरे नंबर पर है। यहां 13,560 मामले सामने आये और इस वर्ष संख्या पिछले साल के 3,703 से बढकर 4,539 पर पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि बसों और मेट्रो में लगातार बढ़ती भीड़ ने मोबाइल चोरों के लिए बेहद मुफीद माहौल बना दिया है। यह भीड़ में मुसाफिरों की जेबों और बैगों से मोबाइल मजे-मजे में गायब कर देते हैं।

उधर, बाहरी जिला भी मोबाइल और लैपटॉप चोरी के मामले में पीछे नहीं है। यहां 13,320 मामले दर्ज हुए हैं। इस लिहाज से पश्चिम और दक्षिण जिला चौथे और पांचवें स्थान पर हैं, जहां पिछले साढे तीन वर्षों के दौरान क्रमश 13,048 और 12,643 मामले दर्ज किए गए। कुल मिलाकर बात यह है कि अगर आप घर से बाहर मोबाइल या लैपटॉप लेकर जा रहे हैं तो आप बचकर रहिए।

Comments
English summary
Thieves in national capital New Delhi do not miss any chance to take away laptops and mobiles.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X