क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली शर्मसार: शराबियों के लिए सिगरेट लाने से मना करने पर स्‍टूडेंट का कत्‍ल

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। ईंट, सीमेंट और कंक्रीट का ये जंगल, कहने को तो शहर है, इसे दिल्ली कहते हैं। लेकिन इस शहर का दिल भी उतना ही पत्थर है जितनी यहां की बेजान इमारतें। यहां की पथरीली सड़कें भी शायद उतनी पथरीली नहीं होंगी, जितना ये शहर पत्थर दिल है। यहां एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसके बाद से ‘दिलवालों की दिल्ली'का दंभ भरने वाली राजधानी में इंसानियत की भी मौत हो गई।

Boy stabbed to death by six men for refusing to get them cigarettes

उसकी उम्र लगभग 16 साल होगी। उसकी मां ने उसे अपने आंचल तले पाल-पोस कर बड़ा किया ताकि जब वो बुढ़े हों तो उनका सहारा बन सके। मगर कुछ शराबियों ने उस नाबालिग का कत्‍ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्‍योंकि उसने उनके लिए सिगरेट लाने से मना कर दिया। जी हां दिल्ली के वजीरपुर इलाके में 6 लोगों ने एक 16 वर्षीय छात्र की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उनके लिए सिगरेट लाने से मना कर दिया था। मरने वाले लड़के का नाम रंजन है। वह 12वीं में पढ़ता था।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9:45 बजे वजीरपुर जेजे कॉलोनी के के-ब्लॉक स्थित पार्क में कुछ युवक शराब पी रहे थे। उसी दौरान रंजन अपने अन्य साथियों के साथ वहां से गुजर रहा था। शराब पी रहे एक युवक ने रंजन को अपने पास बुलाया और उसे पास की दुकान से सिगरेट खरीदकर लाने के लिए कहा। रंजन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। इस पर शराब पी रहे युवकों ने रंजन को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान ही एक युवक ने रंजन को चाकू मार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को सुंदर लाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों की पहचान करने और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रंजन के दोस्तों व मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Comments
English summary
A 16-year-old student was thrashed and stabbed to death allegedly by six men after he refused to buy them cigarettes in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X