क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पर बड़े हादसे का शिकार होने से बचे राहुल, रनवे पर दूसरे विमान से हो जाती टक्कर

Google Oneindia News

rahul gandhi
नयी दिल्ली। कांग्रेस के दिन इन दिनों कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे है। पहले चार राज्यों में हार का बोझ तो वहीं दूसरी ओर आज पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। उनकी किस्मत अच्छी थी कि अंतिम वक्त ने हादसा होते-होते टल गया। घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई। दरअसल रायबरेली से दिल्ली लौट रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्राइवेट विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जिस रनवे पर उतरने वाले था उस पर पहले से ही दूसरा विमान मौजूद था।

राहुल के विमान के लैंड करने से कुछ पल पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने पायलट को ऐसा करने से मना किया और वापसी के लिए उड़ान भरने को कहा। रनवे पर दूसरे विमान की मौजूदगी के कारम कंट्रोलर्स ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो विमान रनवे पर मौजूद दूसरे विमान से टकरा जाएगा। पायलट को जैसे ही यह सूचना मिली उसने फौरन रनवे पर उतरने की तैयारी कर चुके विमान को फिर से उड़ाने में कामयाबी हासिल की। अगर इसमे थोड़ी भी चूक हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो जाता। सूत्रों की माने तो राहुल के विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लैंडिग की इजाजत दे दी। राहुल के विमान से ठीक पहले एक और विमान इसी रनवे पर उतरा था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल का अनुमान था कि राहुल के विमान के लैंड करने से पहले दूसरा विमान वहां से जा चुका होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

जब राहुल का विमान रनवे को जब छूने वाला था तब तक दूसरा विमान उसी रनवे पर था। यह देखकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने राहुल के विमान के पायलट को सावधान किया और एक बड़ा हादसा टल गया। इसे गंभीर मामला मानते हुए सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Comments
English summary
Congress vice-president Rahul Gandhi narrowly escaped a disaster while landing in Delhi when another aircraft was found to be still on the runway on which his private business jet had been cleared to land.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X