क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सवालों से बनेंगी दिल्ली में सरकार, आप के बाद बीजेपी ने दागे केजरीवाल पर 14 सवाल

Google Oneindia News

Harsh vardhan hits back, sends 14 questions to Arvind Kejriwal
नयी दिल्ली। दिल्ली में सरकार का गठन हो ना हो, लेकिन सवालों की झरी जरुर लग जाएगी। कोई अपने 18 सवालों के साथ खड़ा हो जाता है तो कोई उसके जवाब में भी सवाल दागने शुरु कर देता है। दिल्ली में सरकार का गठन सवालों पर टिक गया है। सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी से 18 सवाल करने वाली आम आमदी पार्टी से अब बीजेपी ने 14 सवाल पूछे हैं। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने अरविंद केजरीवाल की 18 शर्तों के जवाब में उनसे 4 सवालों के तीखे तीर छोड़े हैं।

'आप' पर कांग्रेस से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए हर्षवर्धन ने केजरीवाल से 14 सवाल किए हैं। भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिले हुए 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन अबतक आम आदमी पार्टी सरकार बनाने का फैसला नहीं कर पाई है। उन्होंने केजरीवाल से साफ-साफ शब्दों में पूछा है कि वो तय करें सरकार बनाना है या फिर नहीं। आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी पार्टी करार देते हुए हर्षवर्धन ने अरविंद केजरीवाल से 14 सवाल पूछे है। हर्षवर्धन के निशाने पर केजरीवाल के साथ-साथ कांग्रेस भी थी। आपको बताते है कि आप की शर्तों के जवाब में केजरीवाल ने कौन-कौन से सवाल किए हैं?

1. आम आदमी पार्टी जनता को जवाब दे कि दिल्ली में सरकार बनाएगी या नहीं?

2. कांग्रेस का समर्थन लेगी या नहीं?

3. सरकार नहीं बनने के कारण दिल्ली में विकास बाधित हो रहा है, इसके लिए आप दोषी है या नहीं?

4. आप एक ओर कांग्रेस पर आरोप लगाती है तो दूसरी ओर उनके समर्थन से सरकार बना रही है। क्या यह नूरा कुश्ती है?

5. कांग्रेस और आप के बीच क्या 'डील' हुई है?

6. भाजपा ने जब साफ-साफ कह दिया कि सरकार नहीं बनाएगी तो आप ने भाजपा को पत्र क्यों लिखा?

7. प्रशांत भूषण ने कश्मीर पर विवादास्पद बयान दिया था। अपने नेता के इस बयान पर आप को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।

8. सरकार बनाने को लेकर आप द्वारा ड्रामा क्यों रचा जा रहा है?

9. तौकीर रजा को समर्थन को लेकर आप अपना स्टैंड स्पष्ट करे?

10. क्या केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी समाजसेवी अन्ना हजारे से ज्यादा बुद्धिमान हैं?

11. अन्ना हजारे द्वारा पार्टी न बनाने की सलाह क्यों नहीं मानी?

12. आप नेता अमर्यादित व असंसदीय भाषा का प्रयोग क्यों करते हैं?

13. क्या अन्ना के लोकपाल के लिए आप जनता की राय मांगेगी?

14. क्या आप का उद्देश्य चुनाव लड़ने के नाम पर केवल चंदा वसूलना नहीं है?

Comments
English summary
The BJP has countered the 18 questions posed by the AAP by raising 14 of its own. Party leader Harsh Vardhan called the rookie party the ‘B’ team of the Congress. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X