क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फटा पोस्टर निकली कनिका शेखावत: वोट के लिए ABVP कैंडिडेट ने यूज की मॉडल की फोटो

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के चुनाव में एक ऐसी गड़बड़ी की बात सामने आई है जिसे जानने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे। डीयूएसयू के चुनाव में हजारों छात्रों को उस वक्‍त करारा झटका लगा जब उन्‍हें पता चला कि जिस चेहरे को उन्‍होंने वोट दिया वो जीतने वाले चेहरे से बिल्‍कुल अलग है। जी हां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की उम्‍मीदवार कनिका शेखावत ने अपने चुनावी पोस्टरों में मॉडल नौहीद सायरसी के फोटो का इस्तेमाल किया था।

ABVP candidate wins with some help from a model's poster
पोस्‍टर पर चेहरे को देखकर लोगों ने कनिका को भारी मात्रा में वोट दिया और उन्‍‍हें डीयूएसयू सेक्रेटरी बना दिया। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान शहर के फ्लाइओवर, मैट्रो के खंबों, खासतौर पर पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के कॉलेजों के परिसर के पास कनिका के जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें फोटो मॉडल और वीजे नौहीद सायरसी के थे। इस संबंध में कनिका शेखावत ने कहा है कि उन्होंने पोस्टर में ऐसा कुछ भी नहीं किया है। इस तरह के आरोप एनएसयूआई साजिश के तहत लगा रहा है।

मेरी नजर में भी वैसे कुछ पोस्टर आए हैं जिनमें मेरी जगह नौहीद सायरसी की तस्वीर है। शेखावत ने बताया कि मैं आश्वस्त हूं कि यह हरकत एनएसयूआई ने की है ताकि मेरा नामांकन कैंसल कर दिया जाए। इस मामले में मैंने पुलिस हेडक्वॉर्टर में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में एक कुछ छात्रों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्रों का कहना है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज है।

मिरांडा कॉलेज से ग्रैजुएट हैं कनिका शेखावत

मिरांडा कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रैजुएट कनिका शेखावत यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से एमए की छात्रा हैं। मूल तौर पर राजस्थान की शेखावत पिछले तीन सालों से एबीवीपी से जुड़ी हैं। शेखावत ने महिला संबंधी मुद्दों के सहारे चुनाव जीता है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं महिला सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण पर जोर दूंगी। महिला विकास सेल को दोबारा शुरू कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने एनएसयूआई के अमित तीमा को 3022 वोटों से मात दी।

कौन है नौहीद सायरसी

नौहीद सायरसी ने उदय चोपड़ा के साथ 'सुपारी' फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंतेहा' में काम किया। वह जीटीवी के शो 'हिप हिप हुर्रे' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 'लकीर' में मुख्य भूमिका में भी नजर आईं। वह खतरों के खिलाड़ी-लेवल 2 में भी प्रतिभागी रहीं और आखिरी पांच प्रतिभागियों में भी पहुंची थीं।

Comments
English summary
Thousands of Delhi University students who voted for ABVP candidate Kanika Shekhawat in the Delhi University Students’ Union (DUSU) elections received a jolt Monday when they realised that the face of the candidate they voted for and the one who came to power aren’t the same.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X