क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंबानी के खिलाफ 'आप' का साथ देगी मोदी सरकार?

Google Oneindia News

narendra modi
नयी दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रिलाइंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रह हैं। गैस कींतों को लेकर वो अंबानी समते पूर्व केंद्रीय मंत्रियों वीरप्पा मोइली और मुरली देवड़ा के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं। उनकी इस लड़ाई में अब सरकार भी शामिल हो गई है।

मुकेश अंबानी समेत वीरप्पा मोइल और मुरली देवड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की कार्रवाई को खुद दिल्ली सरकार की एजेंसी ने सही ठहराया है। इस केस के खिलाफ दायर याचिका पर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने हाई कोर्ट को बताया है कि रिलायंस पर केस दर्ज करने की कार्रवाई उनके अधिकार क्षेत्र में है और उनके द्वारा सही कार्रवाई की गई है।

सरकार की हामी के बाद जस्टिस मनमोहन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अगस्त की तारीख तय की है। अब इस मामले में सबकी नजरें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर टिकी हैं। सरकारी एजेंसी के बाद अब मोदी सरकार देश के सबसे बड़े बिज़नस ग्रुप के खिलाफ क्या रुख अपनाती है? इस पर सबकी नजर होगी।

गौरतलब है कि इस मामले में रिलायंस और यूपीए सरकार ने एसीबी द्वारा केस दर्ज किए जाने की वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नीतिगत मामलों में लिए गए निर्णय के खिलाफ किसी राज्य सरकार द्वारा केस दर्ज कराया जाना संविधान के खिलाफ है। जिसके बाद दिल्ली एसीबी ने कहा है कि मामला राज्य के अंदर हुआ है और इस वजह से ब्यूरो को पूरा अधिकार है कि वह मामले की जांच आगे बढ़ा सके।

आपको बता दें कि यह मामला सबसे पहले अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाया गया था। केजरीवाल ने यह कहते हुए जांच शुरू करवाई थी कि अपराध उनके राज्य में हुआ है और संविधान उन्हें इसका अधिकार देता है कि वह मामले की जांच कर सकें।

Comments
English summary
The Anti Corruption Branch of city government has told the Delhi High Court that it was well within its right to lodge an FIR against Reliance Industries Ltd and others, including the then Oil Minister, for alleged irregularities in raising gas prices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X