मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फिर फिसड्डी साबित हुआ मुंबई, वोटिंग में सबसे पीछे

|
Google Oneindia News

polling
मुंबई। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान देश भर के 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। अलग-अलग राज्यों में वोट डाले जा रहे है। मुंबई की भी सभी 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मुंबई वोटिंग के मामले में पिछड़ता दिख रहा है। कबी न सोने वाला मुंबई आज के अहम दिन सोता प्रतीत हो रहा है।

दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई ने बड़ी निराशा दिखाई है। महज 35 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गयै। कई फिल्म स्टार वोट डालने नहीं पहुंचे। कुछ सितारे देश से बाहर शूटिंग में बिजी हैं तो कुछ अमेरिका में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं।

आमिर खान, प्रीति डिंटा, विद्या बालन, शिल्पा शेट्टी, मान्यता दत्त जैसे कलाकार घरों से बाहर निकले। अपना वोट डाला और लोगों से वोट डालने की अपील की, लेकिन लगता नहीं कि उनके फैन्स पर उनकी अपील का कुछ खास असर पड़ा।

क्रिकेट के भग वान सचिन तेंडुलकर वोट डालने आईपीएल मैच बीच में छोड़ मुंबई आए, लेकिन बाकी का नजरिया उदासीन दिखा। मुंबई नॉर्थ सीट पर 40.7 फीसदी, नॉर्थ वेस्ट पर 37.35, नॉर्थ ईस्ट पर 35 फीसदी, नॉर्थ सेंट्रल पर 36 फीसदी, मुंबई साउथ सेंट्रल पर 32 फीसदी और मुंबई साउथ पर 29 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

मुंबई में आम लोग भी वोट डालने नहीं निकल रहे हैं। दोपहर एक बजे तक मुंबई में वोटिंग का प्रतिशत रहा महज 26 फीसदी रहा। नेताओं और सितारों की अपील के बावजूद वोटर बूथ तक नहीं पहुंच रहे हैं। साफ है कि मुंबई में मतदान कम हो रहा है। ठाणे हो या फिर कल्याण या रायगढ़ सभी जगह लोगों में मतदान के लिए उत्साह की कमी दिखी।

Comments
English summary
In early hours of polling, thin voter turnout seemed to dominate most polling booths in South Mumbai even as the city tries to shed its reputation as a city with political apathy. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X