मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बासी वड़ा पाव पर भिड़े राज-उद्धव व उनके कार्यकर्ता

|
Google Oneindia News

Raj Thackeray
मुंबई। बाला साहब ठाकरे की आत्मा को आज जरूर ठेस पहुंची होगी जब पारिवारिक कलह को उनके बेटे और भतीजे सार्वज‍िनक मंच पर ले आये। गुरुवार को एक बार फिर ठाकरे परिवार में तनातनी के चलते राज और उद्धव में वाक युद्ध छिड़ गया। राज ने उद्धव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाला साहेब जब लीलावती अस्‍पताल में भर्ती थे तो उद्धव उन्‍हें बासी वड़ा पाव खाने के लिए देते थे। जबकि राज ने इस मामले में स्‍वयं को अच्‍छा बताते हुए कहा कि वो अपने घर से बाला साहेब के लिए चिकन सूप भेजते थे। राज के इस बयान के बाद मुंबई में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में जमकर पत्‍थरबाजी हुई।

राज ठाकरे का कहना कतई अतिश्‍योक्ति नहीं होगा कि ठाकरे परिवार का यह वाक युद्ध सिर्फ लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के कारण शुरु हुआ है। हालांकि अभी तक इस युद्ध में राज ने उद्वव को करारा जवाब दिया है। राज ने यह भी कहा है कि यदि उद्धव ठाकरे गलत बयानबाजी करना बंद नहीं करते हैं तो उन्‍हें भी मुंह खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

मुंबई में बाहर से आने वाले लोगों पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए राज ने कहा कि मुंबई में 48 ट्रेनें बाहर से शहर में प्रवेश करती हैं लेकिन यहां के सरकार को यह नहीं पता कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है? इस मामले का एक ज्‍वलंत उदाहरण देते हुए राज ने यह भी कहा कि जब गोवा में बिहार के लिए ट्रेन सेवा शुरु की गई थी तो वहां के मुख्‍यमंत्री ने इस बात का कड़ा विरोध किया था। अंतत: राज ठाकरे ने अपनी बात को यह कहकर विराम दिया कि वो गद्दार नहीं है।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुंबई में पर्चा दाखिल किए जाने के दौरान एमएनएस व शिवसेना कार्यर्ताओं के बीच जमकर पत्‍थरबाजी हुई। देखते ही देखते कार्यकर्ताओं के बीच में माहौल इतना गर्म हो गया कि मौके पर मौजूद पुलिस बल को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज किए जाने के दौरान जहां दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ दोनों पक्षों के लोगों में काफी रोष भी व्‍याप्‍त है।

Comments
English summary
During the election campaign MNS chief Raj Thackeray said that his cousin and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray used to served stale Vada Pav to Bala Saheb in hospital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X