मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आलू-प्याज महंगेः टमाटर, आलू ने छीना चैन, प्याज ने रुलाया महंगाई के आंसू

Google Oneindia News

price-hike
मुंबई। यूपीए शासन में महंगाई बढ़ने का ढोल पीट रही भाजपा सरकार के शासन काल में भी कमरतोड़ महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। घर की थाली का बजट इस कदर बिगड़ा है कि आम मध्यम वर्ग हंडिया पकाने के लिए सस्ती सब्जियों राह तकता है, सस्ती सब्जी नहीं मिलती तो मजबूरन अपनी बचत से पैसा निकालकर ही खरीद लाता है। क्योंकि पेट जो भरना है। दूसरी तरफ बच्चों की स्कूल की फीस, रहना, बिजली का बिल, पानी का बिल, कहीं गए तो बढ़ा हुआ किराया। इन सब से जूझ रहा है आम मध्यम वर्ग।

लेकिन महंगाई है कि काबू में ही नहीं आ रही। करीब दस वर्ष से महंगाई डायन ने मध्यम वर्ग की बचत खाली है। आलू, प्याज, टमाटर सब महंगे हो गए हैं। आलू और प्याज महंगे होने से ज्यादा मार पड़ी है। क्योंकि आलू व प्याज के बिना ज्यादातर सब्जियों का स्वाद बिगड़ जाता है। इसलिए तो आलू सब्जियों का राजा कहलाता है।

टमाटर-आलू के इतने महंगे

महंगाई की मार झेल रही जनता को अब प्याज और आलू के बाद टमाटर भी महंगा खरीदना पड़ रहा है। एक महीने पहले टमाटर 8 से दस रुपये बिका था लेकिन आज इसके दाम आसमान पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं। एक पखवाडे की तुलना में यह दोगुना दाम है। आजादपुर मंडी के व्यापारियों का कहना है कि थोक बाजार में टमाटर के दाम बढ़कर 20 से 25 रुपये किलो हो गए हैं। इस महीने की शुरुआत में थोक मंडी में टमाटर 10 रुपये किलो बिक रहा था।

दिल्‍ली की आजादपुर सब्‍जी मंडी में टमाटर व्‍यापारी संघ के महासचिव सुभाष चुग ने बताया कि देश में कमजोर मानसून की वजह से टमाटर और अन्‍य सब्जियों के दामों में भारी तेजी आई है। गौरतलब है कि नॉर्दन ऐरियाज से टमाटर आना अब लगभग बंद हो चुका है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सितंबर तक मानसून की कमी पूरी होने की संभावना है।

वहीं प्याज व आलू भी पहले की तुलना में आठ से दस रुपए महंगे बिक रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष प्याज के दामों ने हाहाकार मचा दिया था। किसानों की लाखों हेक्टेयर प्याज की फसल ओले व अधिक बारिश होने से खराब हो गई थी। जिससे प्याज के दाम सौ रुपए तक पहुंच गए थे।

English summary
Inflation destroys the budget of Amm Admi and average income family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X