मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उद्धव ने कहा महाराष्ट्र सदन में धांधली, मुकाबला हमसे है

Google Oneindia News

thackeray
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन और कमिश्नर को धमकी भरे लहजे में घमकाया है। उद्धव ने कहा है कि याद रखो कि मुकाबला हमसे है। उद्धव ने यह बात नासिक के दौरे के समय कही। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कमिश्नर विपिन मलिक व महाराष्ट्र सदन की जांच होनी चाहिए। उन्होंने जांच की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सदन की जांच होनी चाहिए।

फिर दी सफाई

मुस्लिम युवक को जबरन सांसदों द्वारा रोटी खिलाने के मामले पर कहा कि हमारे सांसदों का यह ऐसा कतई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मामले को तूल दे रही हैं। उन्होने् चेतावनी भी दी कि विरोधियों को यादन रखना होगा कि उनका मुकाबला शिवसेना से है।

आपको बता दें कि औरंगाबाद में बुधवार को ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना इतनी गिरी हुई हरकत नहीं कर सकती। जो करना होता है हम सीधे-सीधे और खुले तौर पर करते हैं। हम हिंदू हैं और हिंदुत्ववादी हैं। लेकिन अन्य धर्मों से हम द्वेष नहीं करते। गुरुवार को शिवसेना इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आई। पार्टी मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि शिवसेना सभी धर्मों का सम्मान करती है।

महाराष्ट्र सदन में धांधली होती है

उद्धव ने कहा कि बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कागजात पेश करते हुए दिल्ली के महाराष्ट्र सदन के निर्माण के दौरान हुई धांधली का पर्दाफाश किया है। इसलिए निर्माण के समय से लेकर आजतक के ब्योरे के आधार पर ठेकों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच से सच सामने आ जाएगा। उन्होने कहा कि मराठी कलाकारों को सदन में कमरे नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि इसलिए ही महाराष्ट्र सदन का नाम बदलकर लोजिंग-बॉर्डिंग कर देना चाहिए।

Comments
English summary
Politics over Maharashtra sadan is made issue by opposition parties says uddav Thackeray shivsena Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X