लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ में व्हॉट्स ऐप के जरिये कॉलगर्ल्स की सप्लाई

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Sex racket busted in capital of Uttar Pradesh
लखनऊ। फेसबुक और व्हॉट्स ऐप पर ग्रुप बनाकर हाई प्रोफाइल लड़कियों को देह व्यापार में धकेलना और फिर उन्हें क्लाइंट के पास भेजना। लखनऊ के एक व्यक्त‍ि ने इस व्यापार के जरिये जमकर पैसा कमाया, लेकिन सब कुछ तब किनारे लग गया जब पुलिस ने गोमतीनगर स्थ‍ित एक गेस्टहाउस में छापा मारा।

लखनऊ पुलिस ने बुधवार की दोपहर गोमतीनगर के विपुल खंड में 5/183 और 5/184 पर बने गेस्टहाउस में छापा मारा, जिसमें पांच कॉलगर्ल्स और रैकेट चलाने वाले गेस्टहाउस के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। छापे के वक्त पुलिस के हाथ वो पांच ग्राहक भी लग गये, जो उस वक्त वहां पर मौजूद थे।

पुलिस ने जिस वक्त छापा मारा, उस वक्त वहां पांच कॉलगर्ल्स मौजूद थीं, जो ग्राहकों के साथ अलग-अलग कमरों में थीं। उन कमरों में रेड मारने पर पुलिस को मोबाइल फोन, कैश, कंडोम, अश्लील सीडियां, आदि बरामद हुए। लड़कियां व ग्राहक भी आपत्त‍िजनक अवस्था में पाये गये। यही नहीं बताया जा रहा है कि इस रैकेट में अन्य कई लोग जुड़े हुए हैं, वे सभी फरार हैं।

भारत में वेश्‍यावृत्ति से जुड़े 40 गंभीर तथ्‍यभारत में वेश्‍यावृत्ति से जुड़े 40 गंभीर तथ्‍य

हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल्स

जिन लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो किसी गरीब घर की नहीं, बल्क‍ि खाते-पीते घरों की हैं। पुलिस के अनुसार यह रैकेट गेस्टहाउस का मैनेजर व उसके साथी फेसबुक और व्हॉट्स ऐप पर ग्रुप बनाकर ग्राहक बनाने का काम करते थे। इसमें फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियां लड़कों से बात करतीं और फिर दोस्ती। दोस्ती बढ़ाकर पहले रेस्त्रां और फिर कमरे तक और यह कमरा कहीं और नहीं गेस्टहाउस में होता था।

पूछताछ में पता चला कि लड़कियां युवकों को प्यार के जाल में फांसने के बाद उन्हें किसी होटल के कमरे पर चलने को बोलती थीं, जब ग्राहक युवक होटलों के नाम सुझाते थे, तब यही लड़कियां उन्हें इस गेस्ट हाउस का नाम सुझा देतीं और बाकायदा अंजान बनकर वहां जातीं, कमरा बुक करतीं और फिर काम पूरा होने पर मिलने वाले पैसे का कमीशन गेस्टहाउस के मैनेजर को देतीं।

Comments
English summary
High Profile sex racket has been busted in Lucknow city of Uttar Pradesh. According to police racket was running through Whatsapp and Facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X