लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रेन के शौचालयों में अश्लीलता पर उठा सवाल

Google Oneindia News

Indian railways not be considered responsible for their presence
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को पत्र लिखकर ट्रेन के शौचालय में अश्लील बातें व चित्र उकेरे जाने पर सवाल उठाया है और इस पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है। पुलिस अधिकारी ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि ट्रेनों में कुछ लोग अभद्र बातें लिख देते हैं और चित्र भी बना देते हैं। यह स्पष्टतया आपराधिक कृत्य है। शौचालय की दीवारों को साफ नहीं किया जाता और अनजाने में रेलवे भी इस कृत्य का हिस्सा बन जाता है।

उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली-लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच के शौचालय में उन्होंने जो कुछ देखा, वह वर्णन करने लायक नहीं है। कि इस तरह की गंदी बातों के कारण महिलाओं, बच्चों सहित आम लोग असहज महसूस करते हैं और इससे रेलवे प्रशासन के प्रति भी प्रतिकूल संदेश जाता है।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को लिखे पत्र के साथ ठाकुर ने रेलवे के शौचालयों में लिखी अश्लील बातों के फोटो भी भेजे। साथ ही गुजारिश की कि वे इस मसले को सभी स्तर पर गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश जारी करें। अश्लील टिप्पणियों के मिलने पर संबंधित कोच स्टाफ की जिम्मेदारी निर्धारित कराएं और अश्लील टिप्पणियों के अंकित होते ही यार्ड में अगली सफाई के समय इन्हें तत्काल मिटवाने के निर्देश दें।

अमिताभ ठाकुर का रेलवे से निवेदन

  • रेलवे ट्रेन के शौचालयों तथा अन्य स्थानों पर किसी प्रकार के अश्लील चित्रों/टिप्पणियों/शब्दों आदि की उपस्थिति को सभी स्तरों पर गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश निर्गत करें
  • ट्रेन के शौचालयों और अन्य स्थानों पर ऐसी अश्लील टिप्पणियों आदि की उपस्थिति के विषय में सम्बंधित कोच के स्टाफ की निश्चित जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व निर्धारित करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश निर्गत करने की कृपा करे
  • ट्रेन के शौचालयों और अन्य स्थानों पर ऐसी अश्लील टिप्पणियों के अंकित होते ही यार्ड में अगली सफाई आदि होने के समय इन टिप्पणियों/चित्रों आदि को तत्काल हटाये जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश निर्गत करने की कृपा करें
Comments
English summary
IPS Amitabh Thakur was traveling in IIIrd AC Coach No B9 in Delhi-Lucknow Rajdhani Graffiti on Washroom and see this on the wall of train.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X