लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अख‍िलेश इस काम में हुए सफल तो बंद हो जायेगी राज ठाकरे, मोदी की जुबान

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

Akhilesh Yadav
लखनऊ। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में हर बार स्क‍िल डेवलपमेंट का जिक्र जरूर होता है। देश की जनता को ऐसा महसूस होता है कि स्क‍िल डेवलपमेंट सिर्फ गुजरात तक सीमित है, जबकि ऐसा नहीं है। केंद्र सरकार की योजना के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने भी इसे गंभीरता से लिया है। और तो और अगर यूपी के युवाओं को अपने ही राज्य में नौकरियां मिलने लगीं तो उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात नहीं जाना पड़ेगा और तब राज ठाकरे जैसे नेताओं की जुबान खुद ब खुद बंद हो जायेगी। यही नहीं मोदी भी तब उत्तर प्रदेश में आकर यह नहीं कह पायेंगे कि सिर्फ गुजारत में ही ऐसा होता है।

जी हां उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण देने के लिए ऊंचे दर्जे की 80 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को चयनित किया है। इनमें से अब तक 64 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ अनुबंध किया जा चुका है, जबकि शेष 16 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रगति के विभिन्न चरणों है। अनुबंधित निजी प्रशिक्षण एजेंसियां राज्य के सभी जिलों, तहसीलों में विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर प्रशिक्षणार्थियों का स्क‍िल डेवलपमेंट करेंगे। बेरोजगारों को मिशन के तहत पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Did You Know: 45 लाख छात्रों का स्किल डेवलपमेंट होगा

ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले प्रशिक्षुओं के लिए समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दो माह से छह माह तक अथवा न्यूनतम 260 घंटों की अवधि के रखे गए हैं। इसमें 160 घंटे मूल पाठ्यक्रम एवं 100 घंटे सॉफ्ट स्किल के होंगे।

इसके तहत फैशन डिजाइनिंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रिेशन, बिजनेस एंड कॉमर्स तथा मेटैरियल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, इंश्योरेन्स, टेक्सटाइल, कार्पेट, कूरियर एवं लोजिस्टिक्स, फेब्रिकेशन, इंश्योरेन्स, लेदर एवं स्र्पोर्टस गुडस, पेंट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, प्रिटिंग, प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन, प्रोडेक्शन एवं मैन्यूफैक्च रिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, रिटेल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, ट्रेडिशनल आर्ट (जेम्स एंड ज्वेलरी) आदि क्षेत्र में लोगों को दक्ष करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इसके अलावा बड़े स्तर के निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, रिटेल, इन्फारर्मेशन एंड कम्युनिकेशन, बैंकिंग एंड एकाउंटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, फूड प्रासेसिंग एंड प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, ब्यूटी कल्चर, हेयर ड्रेंसिंग, ट्वॉय मेकिंग, मैनेजमेंट ट्रैवेल एंड टूरिज्म शामिल हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि इससे यूपी के छात्रों को एक नई दिशा मिलेगी, लेकिन सरकार को स्क‍िल डेवलपमेंट के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित करने की ओर सोचना पड़ेगा, नहीं तो यहां से अपने सारे स्किल डेवलप करके यूपी के छात्र गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पलायन कर जायेंगे। इसके लिये सबसे ज्यादा जरूरी है निवेश और वो भी बड़ी कंपनियों का और वो तभी संभव होगा जब यूपी के मुख्यमंत्री राज्य में अपराध के स्तर को नीचे लाने में कामयाब होंगे और जिस प्रकार सपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जारी है, उससे तो यही लगता है कि स्किल डेवलपमेंट के इस प्रकार के कार्यक्रम बेईमानी हैं।

Did You Know: 2016-17 तक उत्तर प्रदेश में 14 से 35 वर्ष की आयु के 45 लाख छात्रों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराये जायेंगे। इसके अंतर्गत वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेंगी।

Comments
English summary
Uttar Pradesh chief minister Akhilesh Yadav can shut the mouth of Raj Thackeray by just emphasizing on the scheme of Skill Development which has start.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X