लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश के राज में पुलिस स्कॉट के साथ चलती हैं आजम की भैंसें!

Google Oneindia News

लखनऊ। अपनी तल्ख़ बयानबाजी को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं| इस बार मोहम्मद आजम खां अपनी भैंसों को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं| जी हां आजम खां की भैंसों को बुधवार को सहारनपुर में पुलिस ने वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। थाना में उनकी खूब आवभगत की गई। भैंसों हरा चारा के साथ रोटी भी खिलाई गई। भैंसों को मच्छर न काटे इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे।

buffaloes

जानकारी के मुताबिक, पंजाब से आजम खां के लिए पांच भैंस खरीदी गईं, जिनको सहारनपुर के रास्ते ही रामपुर जाना था। इसके लिए पांचों भैंसें हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंची। यूपी की सीमा पर पहुंचते ही उत्तर प्रदेश पुलिस भैंसों की सुरक्षा कि लिए तैनात हो गई। यूपी पुलिस उस गाड़ी को एस्कार्ट बन गई जिसमें भैंसें लदी थीं। भैसों के लिए ट्रोफिक खाली करवाते हुए हूटर बजाते हुए पुलिस की गाड़ी भैंस के वाहन के आगे चल रही थी।

इसके बाद गाड़ी गागलहेड़ी थाना पहुंची। थाने में इन भैंसों को उतारा गया। जहां पर इन भैसों को उतारा गया। इसके बाद थाना के पुलिसकर्मी इनकी आवभगत में लग गये। इनको हरा चारा के साथ रोटी भी खिलाई गई। भैंसों को मच्छर न काटे इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे। गागलहेड़ी थाना का हर कर्मी इनके लिए कुछ न कुछ करने को बेताब था। एक ने तो इनके लिए दस किलो गुड़ की ही जुगाड़ कर लिया। आवभगत के बाद इनको तड़के रामपुर के लिए रवाना किया गया। सहारनपुर पुलिस की एक गाड़ी सायरन बजाते हुए भैसों को छोड़ने मुजफ्फरनगर की सीमा तक भी आई।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ही आजम खान की पांच भैंसे चोरी हो गई थी, जिसे लेकर खूब बवाल मचा था। यूपी पुलिस ने उसे ढ़ूढ़ने के लिए एड़ी-चोटी लगा दी थी। जिसे लेकर सपा सरकार और यूपी पुलिस की खूब आलोचना हुई थी।

Comments
English summary
After the missing buffaloes of state cabinet minister Azam Khan again came into limelight due to their buffaloes. His Five Buffaloes gets VIP Treatment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X