क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए ब्रिक्‍स देशों और ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन के बारे में

Google Oneindia News

BRICS-Summit-Brazil
ब्रासीलिया। ब्रिक्‍स यानी पांच देशों, भारत, रूस, चीन, ब्राजील और साउथ अफ्रीका का एक संगठन जिसका मकसद दुनिया के बाकी देशों के साथ इन पांच देशों के बेहतर आर्थिक रिश्‍ते कायम करना है।

एक बार फिर से ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्‍मेलन के लिए यह पांचों देश इस समय ब्राजील में इकट्ठा हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ब्रिक्‍स देशों में शामिल देश जी-20 का भी हिस्‍सा हैं?

एक नजर डालिए ब्रिक्‍स सम्‍मेलन से जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातों पर और जानिए कि आखिर कब से इसकी शुरुआत हुई।

  • 14 और 15 जुलाई को ब्राजील में आयोजित हो रहा ब्रिक्‍स सम्‍मेलन, छठां ब्रिक्‍स सम्‍मेलन है।
  • ब्रिक्‍स में शामिल सभी पांच देश जी-20 के भी सदस्‍य हैं और इस ग्रुप में छठें सदस्‍य के तौर पर पहली बार अर्जेंटीना को आमंत्रित किया गया है।
  • पहले ब्रिक्‍स समिट का आयोजन रूस के येकाटेरींबर्ग में 16 जून 2009 को किया गया था।
  • इस समिट में शामिल पांच देशों के प्रमुख के तौर पर लूईज इनासियो, लूला दा सिल्‍वा, दीमित्री मेदवेदेव, मनमोहन सिंह और हू जिंताओं ने शिरकत की थी।
  • 15 अप्रैल 2010 को दूसरा ब्रिक्‍स सम्‍मेलन ब्राजील में आयोजित हुआ और इस बार इसमें साउथ अफ्रीका को भी सदस्‍य देश के तौर पर एंट्री मिली।
  • साउथ अफ्रीका को मिली एंट्री के साथ ही BRIC संगठन BRICS के रूप में तब्‍दील हो गया।
  • 14 अप्रैल 2011 को तीसरे ब्रिक्‍स सम्‍मेलन का आयोजन चीन के सान्‍या में किया गया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति जैकब जुमा की मौजूदगी ने इस सम्‍मेलन को और खास बनाया।
  • 29 मार्च 2012 को भारत की राजधानी में नई दिल्‍ली ब्रिक्‍स सम्‍मेलन का मेजबान बना।
  • 26 मार्च 2013 को साउथ अफ्रीका के डरबन में पांचवा ब्रिक्‍स सम्‍मेलन आयोजित हुआ।
  • 15 और 16 जुलाई को छठें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राष्‍ट्रपति डिल्‍मा राउसेफ के साथ मुलाकात करेंगे।
  • ब्रिक्‍स सम्‍मेलन का आयोजन उत्‍तर पश्चिम ब्राजील के पांचवे सबसे बड़े शहर फोर्टालेजा में किया जाएगा।
  • छठें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में इस बार अर्जेंटीना की राष्‍ट्रपति क्रिस्टिना फर्नाडेंज डे किर्शनेर, बोलिविया के राष्‍ट्रपति इवो मोरालेस, चिली के राष्‍ट्रपति माइकल बैशलेट, कोलंबिया के राष्‍ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस, इक्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति राफेल कोरेया, गुआना के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍उ रामओतार, पैराग्‍वे के राष्‍ट्रपति होरासियो कारटेस, पेरु के राष्‍ट्रपति ओलांटा हुमाला, सूरीनाम के राष्‍ट्रपति डेसी बाउटेरसी, उरुग्‍वे के राष्‍ट्रपति जोस मुजिका और वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोलस माडारुओ बतौर मेहमान शामिल होंगे।
  • वर्ल्‍ड बैंक की तर्ज पर ब्रिक्‍स देशों का एक अलग डेवलपमेंट बैंक हो यह मुद्दा तो इस ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में अहम होगा ही साथ ही आने वाले समय में अर्जेंटीना, इजिप्‍ट, ईरान, नाइजीरिया और सीरिया जैसे देशों को भी इसका सदस्‍य बनाया जाए, यह मुद्दा भी इस सम्‍मेलन में समान रूप से चर्चा में रहेगा।
Comments
English summary
This year 6th BRICS summit is being organised by Brazil. Take a look on what is BRICS summit and who are the nations have organised it earlier.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X