क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इधर ब्रिक्‍स बैंक का ऐलान, उधर रूस पर अमेरिकी बैन

Google Oneindia News

Obama-Putin-ban-on-russia
वाशिंगटन। बुधवार को छठें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान ऐलान हुआ कि शंघाई में ब्रिक्‍स डेवलपमेंट बैंक की स्‍थापना होगी। इस ऐलान के आने के बाद ही अमेरिका ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। पिछले करीब दो माह से यूक्रन में जारी तनाव की वजह से रूस को अमेरिका के कड़े रुख का सामना करना पड़ रहा है।

यूरोपियन बैंक को जारी किए आदेश
यूक्रेन की अस्थिर राजनीतिक स्थिति में सुधार के लिए सही कदम उठाने में मॉस्को के असफल रहने पर अमेरिका ने रूस की आर्थिक सेवाओं और ऊर्जा क्षेत्रों पर अतिरिक्त व कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। यूरोपीय संघ ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाते हुए यूरोपीय निवेश बैंक से कहा है कि वह मॉस्को के साथ नए आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर न करे।

इन प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस ने अमेरिकी प्रतिबंधों को घृणित और अस्वीकार्य बताते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।

आतंकवाद और वित्तीय इंटेलीजेंस मामलों से संबंधित अमेरिकी फाइनेंस मिनिस्‍टर डेविड एस कोहेन ने कहा कि रूस अपने बयानों से अलग लगातार यूक्रेन को अस्थिर करने में और अलगाववादियों को सहयोग देता रहा है।

आठ हथियार कंपनियों को भी किया बैन
कोहेन ने कहा कि चूंकि रूस अंतरराष्ट्रीय व्यवहार के आम मानकों पर खरा उतरने में विफल रहा है, इसलिए हम आज रूस की आर्थिक सेवाओं और उर्जा क्षेत्रों को प्रतिबंधित कर रहे हैं।

इसके साथ ही हम रुस के दो प्रमुख बैंकों और दो प्रमुख ऊर्जा कंपनियों की पहुंच अमेरिकी आर्थिक स्रोतों तक सीमित कर रहे हैं। हम आठ हथियार कंपनियों और रूस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं।

ब्राजील में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन, ब्रुसेल्‍स में यूरोपियन यूनियन की मीटिंग
ब्रुसेल्‍स में बैठक के दौरान यूरोपीय संघ के नेता एक साथ मिलकर इस बात पर भी सहमत हुए कि रूस में नए यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास कार्य बैंक की वित्तीय मदद को निलंबित कर दिया जाए।

रूस के उपविदेश मंत्री सरजेई रयाबकोव ने कहा, 'झूठे और अवास्तविक बहानों के जरिए रूस के कई वैध प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रशासन के नए फैसले को घृणित और पूरी तरह अस्वीकार्य के अलावा कुछ और नहीं कहा जा सकता।'

रूस ने दी जवाब कार्रवाई की धमकी
रयाबकोव ने कहा है कि रूस जवाबी कार्रवाई करेगा। रयाबकोव ने बताया कि हम उन नेताओं और अधिकारियों की निंदा करते हैं, जिनका ऐसे कार्यों में हाथ है। इसके साथ ही ऐसे उपाय अपनाने के अपने इरादे की पुष्टि करते हैं, जिससे वॉशिंगटन के लिए परेशानी होगी।'

उन्होंने कहा, 'हम किसी भी तात्कालिक प्रभाव के पीछे नहीं भाग रहे। हम अमेरिकी प्रशासन द्वारा अपनाए गए तरीकों की नकल करने नहीं जा रहे। हम उकसावे वाला कोई कदम नहीं उठाएंगे और शांतिपूर्ण तरीके से काम करेंगे।'

Comments
English summary
US widen sanctions on Russia over Ukraine crisis calls Russia's efforts a complete failure. US also asks European Union not to approve the financial aid to Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X