क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9/11 की 13वीं बरसी पर पीड़ितों को याद कर नम हुईं ओबामा की आंखें

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 11 सितंबर, 2011 के आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अफगानिस्तान में युद्ध की समाप्ति पर जोर दिया।

911-obama-pays-tribute

हालांकि, अमेरिकी सैनिक इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

पेंटागन से गुरुवार को अपने भाषण में राष्ट्रपति ने कहा, "एक दशक से अधिक समय से चले आ रहे युद्ध में 9/11 के बाद पैदा हुए लोग हमारे देश की आवाज का जवाब हैं और अब से तीन महीने बाद अफगानिस्तान में युद्ध की समाप्ति हो जाएगी।"

एक तरफ जहां ओबामा ने कहा था कि अमेरिका मध्यपूर्व में स्थायी युद्ध नहीं कर सकता, वहीं बुधवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना के हस्तक्षेप की वजहें बताई थीं।

अलकायदा को कमजोर करने और उसके नेता ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के बाद ओबामा ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथ सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के बढ़त बनाने की वजह से खतरा बन गया है।

इधर, गुरुवार को ओबामा ने अपने भाषण में 9/11 हमले के 13 साल बाद अमेरिकी लोगों के आतंकवादी हिंसा के नफरत और डर पर विजय हासिल कर लेने पर ध्यान दिया।

राष्ट्रपति ने कहा, "आतंकवादी हमारे मनोबल को तोड़ना चाहते थे और विश्व को यह दिखाना चाहते थे कि उनकी नाश करने की शक्ति हमारे निर्माण और सुरक्षा की शक्ति से ज्यादा बड़ी है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन आपने और अमेरिका ने उन्हें गलत साबित कर दिया। छोटे और नफरत भरे मन से अमेरिका को तोड़ने की साजिश के 13 साल बीत जाने के बाद अमेरिका अपने स्थान पर खड़ा है और अमेरिका को खुद पर गर्व है। यह मूल्यों पर खड़ा है जिस पर हम टिके हुए हैं, हम और मजबूत होते जाएंगे।"

Comments
English summary
US President Barack Obama pays tribute to 9/11 victim on its 13th anniversary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X