क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने कहा आतंकवादी तो सबसे ज्यादा सुरक्षित पाकिस्तान में ही

Google Oneindia News

वाशिंगटन। पिछले कुछ दिनों से भारतीय न्‍यूज चैनल पर आकर पाकिस्‍तान सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी और पाक के वरिष्‍ठ ब्‍यूरोक्रेट्स चीख-चीख कर आतंकवादी ताकतों के उनके देश में होने की बात से इंकार कर रहे थे। वह बस एक ही बात कहते कि पाक तो खुद आतंकवाद से पीड़‍ित है तो फिर वह भला कैसे आतंकवाद फैला सकता है। लेकिन अब अमेरिका ने पाक को इस बात की जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि यह देश आज भी चरमपंथियों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है।


अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है, हालांकि पेंटागन ने चरमपंथ को दोनों देशों के लिए ‘साझा खतरा' बताते हुए इसे मिटाने के लिए पाकिस्तानी सेना के प्रयासों की सराहना की।

पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा, चरमपंथी, उनके सुरक्षित ठिकाने और पाकिस्तान में उन्हें लगातार मिलने वाली सुरक्षित पनाह, एक चुनौती है। लेकिन पाकिस्तानी सेना ने अपने देश के भीतर उनमें से कुछ चरमपंथी खतरों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने यह अभियान बहुत पहले नहीं, बल्कि इन गर्मियों में चलाए हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों और अफगानिस्तान के समक्ष मौजूद साझा चुनौती और खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहता है।

किर्बी ने कहा, सभी को यह याद दिलाना महत्वपूर्ण है कि उस युद्ध का शिकार वे लोग भी बने हैं इसलिए यह एक साझा खतरा है। हम हर बार इसे सुलझाने के तरीके पर सहमत नहीं हो सकते। आज भी स्थिति ऐसी ही है।

उन्होंने कहा, लेकिन आज अंतर यह आया है कि हमारे पास पाकिस्तानी सेना के साथ वार्ता और सहयोग के लिए बेहतर साधन हैं, जिससे हम लगातार लाभ ले रहे हैं और लगातार इसमें सुधार कर रहे हैं।

Comments
English summary
US says Pakistan still a safe heaven for Pakistan. Pentagon releases a statement and says the way Pak providing shelter to extremist is a big threat for both the countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X