क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी सांसदों ने की मोदी के भाषण सुनने की मांग

By Ians Hindi
Google Oneindia News

narendra modi
वाशिंगटन। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बन ने के बाद विश्व स्तर पर उनकी छवि में काफी सुधार हुआ है।उन्हें विदेशों से आमंत्रण मिल रहा है। लंबे समय तक वीजा प्रतिबंध झेलने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सितंबर महीने में अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का असाधारण सम्मान मिल सकता है।

प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष एड रोएस ने सदन के अध्यक्ष जॉन बोएनर को पत्र लिखकर मोदी को सितंबर में उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें प्रतिनिधि सभा तथा सीनेट के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने का सुझाव दिया है।

पत्र के मुताबिक, "जैसा कि आप जानते हैं, भारत अमेरिका का महत्वपूर्ण साझीदार है। हर स्तर पर चाहे राजनीतिक, आर्थिक या सुरक्षा संबंध हो अमेरिका का दक्षिण एशिया में इतना महत्वपूर्ण साझीदार कोई नहीं है।" इस पत्र पर नार्थ कैरोलीना के रिपब्लिकन प्रतिनिधि जार्ज होल्डिंग ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

पत्र के अनुसार, "यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अमेरिका-भारत संबंध 21 सदी की निर्धारक साझीदारी होगी। भारत के हालिया चुनाव में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया है, यह विश्व की सबसे बड़ा लोकतांत्रिक घटना और भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण था।"

पत्र में कहा गया है कि अमेरिका को दोनों देशों के महत्वपूर्ण रिश्ते को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ और घनिष्ठता से काम करना होगा। हालांकि, अध्यक्ष के कार्यालय से इस पत्र का कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोदी को संयुक्त सत्र संबोधित करने का मौका मिल सकता है।

बुश प्रशासन ने 2002 गुजरात दंगे के कथित आरोप को देखते हुए 2005 में मोदी के पर्यटन व काम के सिलसिले में अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। चुनाव के दौरान मोदी के करीब जाने में अमेरिका ने भले देरी की हो, लेकिन उनकी जीत के बाद अमेरिका ने बिना देरी करते हुए उन्हें बधाई दी और उन्हें वाशिंगटन आने का न्योता दिया। मोदी ने निमंत्रण स्वीकार लिया, हालांकि उनके अमेरिका दौरे की अभी तारीख तय नहीं हुई है। मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह ने 2005 में अमेरिका दौरे पर कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Long denied a US visa, Indian Prime Minister Narendra Modi may well get the rare honour of addressing a joint session of US Congress when he visits US in September.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X