क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमएच 370 की खोज में लगे चीन के जहाज को मिले 'पल्‍स सिग्‍नल'

Google Oneindia News

MH 370
पर्थ। चीन के आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया है कि एक चाइनीज शिप जो कि एक मल्‍टीनेशनल सर्च ऑपरेशन का हिस्‍सा है और वह मलेशियन एयरलाइन के विमान एमएच 370 के ब्‍लैक बॉक्‍स की तलाश में जुटी है, उसने दक्षिणी हिंद महासागर में 'पल्‍स सिग्‍नलों' का पता लगाया है।

इस समाचार एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक हायक्‍सन 01 को ब्‍लैक बॉक्‍स का पता लगाने के लिए तैनात किया गया था और इसने शनिवार को उत्‍तर दिशा में करीब 25 डिग्री पर 37.5 हर्ट्ज प्रति सेकेंड कुछ सिग्‍नलों का पता लगाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि क्‍या यह सिग्‍नल गायब हुए विमान के ही हैं या किसी और के।

वहीं सर्च ऑपरेशन में जुटी ऑस्‍ट्रेलियार्इ सरकार की एजेंसी की ओर से इस बात पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया गया। मलेशिया की सरकार की ओर से कहा गया है कि वह किसी भी हालत में सर्च ऑपरेशन को बंद नहीं करेगी। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के लापता विमान की तलाश बंद न करने का संकल्प लिया है।

फिलहाल शुक्रवार से 14 विमानों और 9 जहाजों की मदद से इस विमान की खोज फिर से शुरू हो गई। लापता विमान को खोजने के लिए खोजी दल ने अब अपना सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स को खोजने में लगा दिया है। खोज में लगा ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का पोत ओशियन शील्ड अमरीकी नौसेना के पिंगर लोकेटर का इस्तेमाल कर रहा है।

खोजबीन में लगी एजेंसियों के संयुक्त समन्वय केंद्र (जेएसीसी) के प्रमुख और खोज अभियान का नेतृत्व कर रहे एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) एंगस हस्टन ने कहा कि 2 पोत समुद्र में पानी के भीतर ब्लैक बॉक्स का पता लगाने में जुटे हैं। यह पोत 240 किमी के दायरे में खोज करेंगे। हस्टन ने बताया कि ब्लैक बॉक्स की बैटरी खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं।

गौरतलब है कि ब्लैक बॉक्स में लगा पिंगर, बैटरी से चलता है। यह हादसे के तीस दिन बाद अल्ट्रासॉनिक आवाजों वाला पिंग करना बंद कर देता है। मलेशियल एयरलाइन का विमान बोइंग 777 एमएच 370 आठ मार्च को उस गायब हो गया था जब वह कुआंलापुर से बीजिंग के रास्‍ते में था। 24 मार्च को मलेशिया के प्रधानमंत्री की ओर से इस बात की घोषणा की गई थी कि यह विमान क्रैश हो गया है।

Comments
English summary
MH 370, Chinese ship 'detects pulse signal' in southern Indian Ocean.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X