क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बराक ओबामा ने कहा, ISIS से निपटने के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं

Google Oneindia News

वाशिंगटन। आईएसआईएस को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान से दुनिया हतप्रभ है। ओबामा ने आईएसआईएस से निपटने के लिए व्हाइट हाउस में अपने शीर्ष सलाहकारों से बातचीत से पहले कहा कि सीरिया में आईएसआईएस के आतंकवादियों से निपटने के लिए उन्होंने अभी कोई रणनीति नहीं बनाई है।

obama

ओबामा ने कहा कि योजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी योजना पर मोहर नहीं लगाई गयी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आईएसआईएस को हम कुछ समय के लिए जरूर रोक सकते हैं लेकिन कुछ ही वक्त में वापस पूरी ताकत के साथ ये आतंकी आ सकते हैं।

लिहाजा, वे आईएसआईएस से निपटने के लिए एक समग्र और व्यापक योजना बना रहे हैं। जिसमें सैन्य, राजनयिक और क्षेत्रिय प्रयास के तहत आईएसआईएस को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। और आतंकियों के खौफ से विश्व को छुटकारा मिल जाए।

ओबामा के इस बयान से उन अटकलबाजियों को विराम लगा है, जिसमें कहा जा रहा था कि ओबामा इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ अमेरिका सैन्य हमले करने का फैसला ले सकते हैं।

हमारे पास है विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना

ओबामा ने कहा कि, हमारी सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना है। लिहाजा, हम सिर्फ तत्काल समय के लिए नहीं, बल्कि चाहते हैं कि इराक के जिन क्षेत्रों पर आईएसआईएस का कब्जा है, वहां से उन्हें हटाया जाए और इराक को वापस खुद को सुरक्षित एवं प्रभावशाली बनने का अवसर मिल सके।

आपको बता दें, सीरिया में आईएसआईएस ने अपना मजबूत गढ़ बना रखा है। जहां से उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए पश्चिमी देशों को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।

ISIS की कोई विचारधारा नहीं-ओबामा

ओबामा ने इराक को संदेश देते हुए कहा कि, ‘समय आ गया है कि सुन्नी, शिया और अन्य सभी आईएसआईएल के खतरे के प्रति जागरूक हो जाएं। क्योंकि हिंसा और बेकसूर लोगों के प्रति क्रूरता के अलावा इनकी न कोई विचारधारा है और न ही कोई सोच है।'

Comments
English summary
President Barack Obama said that his administration doesn't have a plan worked out yet for defeating ISIS in Syria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X