क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमएच-17 में थे 173 डच यात्री, सदमे और आंसूओं में डूबा नीदरलैंड्स

Google Oneindia News

malaysia
मलेशियाई विमान एमएच-17 पर हुए हमले से विश्व के सभी राष्ट्र सकते में हैं। मिसाइल से हुए इस हमले में विमान के क्रू सदस्यों समेत सभी 295 यात्रियों की मौत हो गई है।

पिछले छह में यह दूसरा मलेशियाई यात्री विमान हादसा है। मार्च 2014 में लापता हुआ बोइंग-370 से संबंधित कई जानकारी भी अभी तक हाथ नहीं लग पाई है कि यह नई घटना ने सभी को दहला कर रख दिया। क्षतिग्रस्त हुई एमएच-17 में यात्रा कर रहे ज्यादातक यात्री डच थे।

मलेशियन विमान के सीनियर वाइस प्रेसिंडेंट ने जानकारी दी है कि मिसाइल हमले का शिकार हुए विमान में 173 यात्री डच थे। वहीं, 44 मलेशियन, 27 ऑस्ट्रेलिया, 12 इंडोनेशियन, 9 ब्रिटिश, 4 बेल्जियन, 4 जर्मनी, 3 फिलीपींस, एक न्यूजीलैंड से और एक यात्री कनाडा थे। इस विमान के सारे क्रू मेंबर मलेशियाई थे।

हादसे के बाद

हादसे के बाद मलेशिया समेत नीदरलैंड्स एवं अन्य देशों में दुख का माहौल छाया हुआ है। वहीं, मलेशियाई विमानों में यात्रा करने वाले यात्री भी घबरा रहे हैं। एक प्रमुख ट्रैवल एजेंट के अनुसार हादसे के तुरंत बाद से काफी संख्या में लोग मलेशिया एयरलान्स में बुक किए गये अपने टिकट कैंसल करा रहे हैं। स्पेंसर ट्रैवल की एमडी ने बताया कि मार्च में लापता हुए विमान हादसा से लोग संभल चुके थे। और वापस यात्रियों की संख्या नार्मल हो गई थी। लेकिन इस ताजा हादसे के बाद वापस लोग अपनी बुकिंग वापस ले रहे हैं।

आसूंओं में डूबा नीदरलैंड्स

वहीं, नीदरलैंड्स में आंसूओं, सदमे में डूबे कर शोक प्रकट कर रहे हैं। लोग वहां हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए कैंडिल मार्च निकाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सीनेट ने मारे गए लोगों की याद में कुछ मिनटों का मौन रखा।

यूक्रन के लोगों ने भी कीव में डच दूतावास में घटना में मरे लोगों को श्रद्धाजंलि दी। लोगोंं ने फूल चढ़ाकर और कैंडल जलाकर उन 295 लोगों को श्रद्धाजंलि दिया।

वहीं, भारत समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने इस घटना की निंदा करते हुए सारे 295 यात्रियों के प्रति शोक प्रकट किया है।

Comments
English summary
A leading travel agent says customers have been ringing in to cancel booking on Malaysia Airlines in the wake of the MH17 crash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X