क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में बढ़ती ही जा रही है मोदी के लिए दिवानगी

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं। जहां शनिवार को उन्‍होंने यूएनजीए में अपना भाषण दिया तो वहीं रविवार को वह मैडिसन स्‍क्‍वायर गार्डन पर अपने भाषण में बिजी होंगे।

सोमवार को उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से होगी। लेकिन इन सबके बीच अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के बीच मोदी को लेकर एक अलग तरह का ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी विशेषज्ञों की मानें तो जो भीड़ उन्‍हें न्‍यूयॉर्क में इस समय मोदी के लिए देखने को मिल रही है, वह तो शायद बराक ओबामा ने भी कभी अनुभव नहीं की।

टैटू में झलके ओबामा और मोदी

टैटू में झलके ओबामा और मोदी

ओबामा और मोदी की सोमवार को होने वाली मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में जरा देखिए कैसे टैटू बनवाकर इस मुलाकात की बेसब्री को बयां किया जा रहा है।

न्‍यूयॉर्क में मोदी के फैंस

न्‍यूयॉर्क में मोदी के फैंस

न्‍यूयॉर्क में तो मोदी के फैंस किसी भी तरह से मोदी के लिए अपना प्‍यार दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बड़े-बड़े बैनरों और प्‍लेकार्ड्स के जरिए वह मोदी के लिए अपनी दिवानगी जाहिर कर रहे हैं।

जैकमेन भी 'मोदी भक्‍त'

जैकमेन भी 'मोदी भक्‍त'

हॉलीवुड एक्‍टर जैकमेन भी मोदी के बड़े फैंस में से हैं। वह अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी से मिले थे और जब उन्‍होंने गरीबी हटाने के लिए एक कांसर्ट आयोजित किया तो मोदी को इनवाइट करना नहीं भूले।

अमेरिकी विशेषज्ञों ने की तारीफ

अमेरिकी विशेषज्ञों ने की तारीफ

मोदी ने शनिवार को यूएन में अपना जो भाषण दिया है, उससे अमेरिकी विशेषज्ञ भी काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इतने मुद्दों को ऐसे इंटरनेशनल मंच पर उठाया है।

मोदी से जुड़ी जानकारियां लोगों के बीच

न्‍यूयॉर्क में मीडिया भी मोदी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है।

जाना न्‍यू जर्सी की खास बातों के बारे में

जाना न्‍यू जर्सी की खास बातों के बारे में

मोदी ने शनिवार को यूएनजीए में अपने भाषण के बाद न्‍यू जर्सी के गर्वनर क्रिस क्रिस्‍टी से मुलाकात कर न्‍यू जर्सी की खास बातों के बारे में जाना।

न्‍यूयॉर्क में अजीबो-गरीब ईमेल

न्‍यूयॉर्क में अजीबो-गरीब ईमेल

यह फोटो हमनें ट्विटर से लिया है और दावा किया जा रहा है कि न्‍यूयॉर्क में इस तरह के फोटो के साथ ई-मेल लोगों को भेजे जा रहे हैं। इन मेल में मैडिसन को मोडीसन स्‍क्‍वायर गार्डन कर दिया गया है।

मोदी मोदी के लगे नारे

न्‍यूयॉर्क तो मानों मोदी के रंग में रंग गया है। इस समय हर जगह बस मोदी-मोदी का ही शोर सुनाई दे रहा है।

मोदी के अंदाज ने जीता अमेरिका का दिल

सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि सेंट्रल पार्क इवेंट के बाद अमेरिका के युवा भी मोदी के प्रभाव में रंगे नजर आने लगे हैं।

खास मुद्दों पर की बात

खास मुद्दों पर की बात

शनिवार को मोदी ने बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी की दूसरी मुलाकात

मोदी की दूसरी मुलाकात

नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात की। यह राजपक्षे के साथ मोदी की दूसरी मुलाकात है। राजपक्षे से मिलकर मोदी ने चीन और श्रीलंका के बीच कम होती दूरियों पर खासतौर पर चर्चा की।

यूएन के बाकी अधिकारियों से भी की मुलाकात

यूएन के बाकी अधिकारियों से भी की मुलाकात

मोदी ने न्‍यूयॉर्क में यूएन के महासचिव बान की मून के अलावा दूसरो अधिकारियों से भी मुलाकात की।

20,000 लोग सुनेंगे मोदी को

आज मोदी मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन में मौजूद होंगे और करीब 20,000 लोग मोदी को सुनने के लिए बेकरार हैं।

Comments
English summary
From tattoo to Placard Narendra Modi is everywhere in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X