क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लापता विमान में फंसे यात्री के मोबाइल पर गई मिस्ड कॉल

Google Oneindia News

Malaysian jet missing
कुआलालंपुर। मलेशियन एयफोर्स चीफ रोडाजाइल दौड ने मंगलवार शाम को इस बात की पुष्टि की म‍िलिट्री रडार ने शनिवार को मलेशिया से बीजिंग जा रहे मलेशियन एयरलाइन की फ्लाइट एमएच370 का पता लगा लिया है। उनके मुताबिक फ्लाइट को मलेका में देखा गया है।

दौड ने बताया कि मिलिट्री रडार से एयफोर्स के बटरवोर्थ स्‍टेशन से जो संकेत मिले हैं, उसके मुताबिक यह फ्लाइट टेक ऑफ करने के बाद वेस्‍ट की ओर मुड़ गई थी। कोटा बाहरु उड़ने के बाद यह फ्लाइट ईस्‍ट कोस्‍ट और केद्दाह की ओर मुड़ गई थी।

एयरफोर्स चीफ ने अपने एक बयान में कहा है कि जब इस प्‍लेन को डिटेक्‍ट किया गया था तो इसकी लोकेशन पालाउ पीराक ट्रेस की गई थी और उस समय रात में करीब 2:40 बजे का समय था। वहीं एयरफोर्स के इस बयान के

बाद इस फ्लाइट को लेकर पहले जो खबरें आ रही थीं, वह सभी इस बयान से विरोधाभासी साबित हो रही हैं। पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह एयरक्राफ्ट रडार के स्‍क्रीन से 120 नॉटिकल माइल दूर कोटा बाहरु में साउथ चाइना सी पर था। मलेशिया के एक न्‍यूजपेपर ने यह भी खबर दी थी कि देशभर से करीब 20,000 मछु आरों की मदद सर्च ऑपरेशन में ली जा रही है।

इस अखबार ने मलेशिया के कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों के मंत्री इस्‍माइल साबरी के हवाले से लिखा था कि सर्च ऑपरेशन में 1,788 फीशिंग बोट्स को केलांतन, टेरेंग्‍गानू, पर्लिस, पीराक और पेनांग के आसपास काम में लगाया गया है।

मलेशिया के इस गायब हुए विमान के बारे में रहस्‍य और गहराता जा रहा है। वाशिंगटन पोस्‍ट ने इस विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के हवाले से लिखा है कि वह यात्रियों के मोबाइल पर फोन कर रहे हैं और उनके फोन की घंटी भी बज रही है। वांशिगटन पोस्‍ट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में सवार यात्रियों के पास स्‍मार्ट फोन हैं और सभी फोन पूरी तरह से एक्टिव हैं।

एक व्‍यक्ति ने तो यहां तक दावा किया है कि उन्‍होंने विमान में सवार अपने परिजन को चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट क्‍यूक्‍यू.कॉम पर ऑनलाइन देखा था। वहीं इस दावे पर मलेशियन एयरलाइन ने कुछ भी साफ तौर पर कहने से इंकार कर दिया। कंपनी का दावा है कि लोग परेशान हैं और ऐसी बातें कर रहे हैं, लेकिन इसमें हकीकत नहीं है। कंपनी की मानें तो जिस फोन की रिंग सुनने की बात की जा रही है वह दरअसल क्रू का फोन है न कि किसी यात्री का। वहीं लोग इन सब बातों की वजह से काफी गुस्‍से में हैं और उनका कहना है कि एयरलाइंस कंपनी इस फ्लाइट को तलाशने में कोई कोशिश नहीं कर रही है।

Comments
English summary
On Tuesday, Malayasian military claims it tracked down the missing jet MH370.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X