क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन किशोरों की हत्‍या से गुस्‍साए इजरायल ने दी बदले की धमकी

Google Oneindia News

Israel-teenagers
तेल अवीव। इजरायल और फिलीस्‍तीन के बीच एक बार फिर से तनाव बरकरार हो गया है। इजरायल के तीन अगवा किशार कुछ दिनों पहले लापता हो गए थे। अब इन तीनों किशारों के शव बरामद हुए हैं।

इजरायल ने अपने लापता किशोरों का शव बरामद किए जाने के बाद उनकी हत्या के लिए फिलीस्तीनी इस्लामिक संगठन हमास को जिम्मेदार ठहराया है।

हमास है जिम्‍मेदार
इजरायल के लापता किशोरों का शव सोमवार शाम पश्चिमी तट के फिलीस्तीनी प्रभुत्व वाले इलाके से बरामद हुआ। ये किशोर पिछले दो सप्ताह से लापता थे। इजरायल ने हमास पर इनके अपहरण का आरोप लगाया था।

अब वह इनकी हत्याओं के लिए भी हमास को दोषी ठहरा रहा है।

किशोरों का शव बरामद किए जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई और कहा, 'इन हत्याओं के लिए हमास दोषी है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। जानवरों ने हमारे किशोरों का अपहरण किया और निर्ममतापूर्वक उनकी हत्या कर दी। हमारा दिल खून के आंसू रो रहा है, पूरा देश रो रहा है।'

इजरायल के अन्य नेताओं ने भी नेतन्याहू का समर्थन करते हुए हमास के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। इजरायल के राष्ट्रपति सिमॉन परेज ने कहा, 'हमें बेहद दुखद समाचार मिला है, इजरायल के लोग अपने युवाओं की असमय मौत से दुखी हैं। हम इसके लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को सजा अवश्य देंगे।'

इजरायली संसद के अध्यक्ष युली इदेलस्तीन ने कहा, 'इजरायल को हमास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू करनी चाहिए। अब फिलीस्तीनियों को यह समझ लेना चाहिए कि हमास उन्हें विनाश की ओर ले जा रहा है।'

ओबामा ने जताया दुख
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के तीन लापता किशोरों की हत्या की निंदा की है।

साथ ही उन्होंने इस घटना के मद्देनजर सभी पक्षों से कोई भी ऐसा नहीं कदम उठाने के लिए कहा है, जिससे हालात और खराब हों।

इजरायल के तीन किशोर, 19 वर्षीय इयाल यिफ्राक, 16 वर्षीय नाफताली फ्रैंकेल और 12 वर्षीय गिलाद शायेर 12 जून से ही लापता थे। इजरायली सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम उनके शव पश्चिमी तट के जुदियन हिल्स में हेब्रॉन शहर के पास से बरामद किया।

इजरायल ने फिलीस्तीनी संगठन हमास पर अपने किशोरों के अपहरण का आरोप लगाया था। अब वह इन किशोरों की हत्या का आरोप हमास पर लगा रहा है।

किशोरों की हत्या की निंदा करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका निर्दोष युवकों के खिलाफ इस मूर्खतापूर्ण आतंकी कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

एक पिता के रूप में मेरे लिए यह समझ पाना मुश्किल है कि इन बच्चों के अभिभावकों को कितनी तकलीफ होगी।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बावजूद मैं इजरायल और फिलीस्तीनी प्राधिकरण, दोनों से इस मामले में साथ मिलकर काम करने और दोषियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करता हूं।

साथ ही सभी पक्षों से अपील करता हूं कि वे कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे अस्थिरता को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में एक मित्र के रूप में अमेरिका, इजरायली नागरिकों के साथ है।

Comments
English summary
Israel vows to take revenge after the murder of its teenagers. US President Barack Obama too condemns incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X